11 शिक्षण संस्थानों की मान्यता पर लटकी तलवार
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन से मान्यता के प्रकरण में दी गई शिथिलता को पूरा न किया ज...
जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शासन से मान्यता के प्रकरण में दी गई शिथिलता को पूरा न किया जाना शिक्षण संस्थान के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। शासन द्वारा माध्यमिक शिक्षा एक्ट के तहत मांगी गई जानकारी में 11 विद्यालयों ने यह मानक पूरा नहीं किया है। शासनादेश की मानें तो इनके मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई तीन दिन के अंदर पूरी हो जाएगी।
वर्ष 2002 में सरकार ने बदलाव करते हुए परिषद से दी जाने वाली 7 (क) के तहत मान्यता के साथ ही मानकों में शिथिलता बरतते हुए धारा 9 (4) को बनाया। जिसमें शिक्षण संस्थान को शासन ने मान्यता दे दी और शिथिल ¨बदुओं को एक साल के अंदर पूरा करने का आदेश दिया। जिले में धारा 9 (4) के तहत 122 शिक्षण संस्थानों को मान्यता दे दी। मान्यता मिलने के बाद इन शिक्षण संस्थानों ने विभाग को रिपोर्ट नहीं दी। शासन ने एकाएक इन मान्यता वाले शिक्षण संस्थानों को जांच के दायरे में ले लिया है। जिसमें कक्षों के मानक को आधार बनाया है। सचिव माध्यमिक शिक्षा के आदेश पर डीआइओएस ने पड़ताल शुरू कर दी है। जोन प्रभारियों के माध्यम से कक्षों की लंबाई चौड़ाई, फोटोग्राफ की सत्यापित प्रति मांगी है। डीआइओएस कार्यालय में 122 शिक्षण संस्थानों के सापेक्ष बुधवार की दोपहर 85 विद्यालयों की रिपोर्ट आ चुकी थी।
डीआइओएस महेंद्र प्रताप ¨सह ने बताया कि धारा 9 (4) के तहत मान्यता पाने वाले विद्यालयों की पड़ताल कराई जा रही है। प्रथम ²ष्टया 11 विद्यालय ऐसे उभर कर सामने आए हैं जो मानक पूरा नहीं कर रहे हैं। 24 मई को शासन में बैठक है। पूरे जिले की रिपोर्ट विधानसभा द्वारा गठित आश्वासन समिति के सामने पेश की जानी है। मान्यता के शिथिल ¨बदुओं को पूरा न करने वाले शिक्षण संस्थानों की रिपोर्ट पर 25 मई को मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही परिषद द्वारा कर दी जाएगी।