इलाहाबाद : शिक्षा विभाग के 13 अधिकारियों का तबादला, देखें सूची
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश शैक्षिक सामान्य शिक्षा संवर्ग सेवा समूह ‘क’ के 13 अधिकारियों का तबादला किया गया है। राज्य शिक्षा संस्थान के प्राचार्य पद पर डायट फतेहपुर के प्राचार्य आशुतोष द्विवेदी को भेजा गया है। यह पद लंबे समय से कार्यवाहक के भरोसे संचालित हो रहा था। इसी तरह से पाठ्य पुस्तक अधिकारी अमरेंद्र सिंह को भी हटा दिया गया है। मनोज कुमार को यह जिम्मेदारी मिली है। 1इसी तरह बेसिक शिक्षा निवर्तन पर भेजी गई मृदुला आनंद को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोंडा, बेसिक के निवर्तन पर रहे रवींद्र सिंह द्वितीय को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक फैजाबाद, शिक्षा निदेशक बेसिक उप्र लखनऊ के कार्यालय से संबद्ध रामचंद्र सिंह यादव को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ, उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मऊ बीना यादव को उप प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बदायूं, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र भूपेंद्र कुमार सिंह को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान संत रविदास नगर भदोही, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कानपुर देहात शंभु भान सिंह को उप निदेशक साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा उर्दू एवं प्राच्य भाषाएं लखनऊ, शिक्षा निदेशालय माध्यमिक उप्र इलाहाबाद से संबद्ध प्रभावती वर्मा को प्राचार्य कालेज ऑफ टीचर एजूकेशन सीटीई लखनऊ, पाठ्य पुस्तक अधिकारी उप्र लखनऊ अमरेंद्र सिंह को उप शिक्षा निदेशक शिक्षा निदेशालय बेसिक लखनऊ, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कन्नौज डा. इंद्र प्रकाश सोलंकी को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर आशुतोष द्विवेदी को प्राचार्य राज्य शिक्षा संस्थान इलाहाबाद, सहायक शिक्षा निदेशक सेवा एक शिक्षा निदेशालय उप्र इलाहाबाद की डा. ऋचा गुप्ता को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद, उप शिक्षा निदेशक अर्थ शिक्षा निदेशालय उप्र इलाहाबाद डा. ओम प्रकाश गुप्त को प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखीमपुर खीरी और सहायक शिक्षा निदेशक एसएसए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उप्र लखनऊ मनोज कुमार अहिरवार को पाठ्य पुस्तक अधिकारी लखनऊ के पद पर भेजा गया है।कार्यभार ग्रहण करें1शासन के विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करें। 1