सीतापुर : पदोन्नति में टाल-मटोल पर शिक्षकों में उबाल, पूरे दिन बीएसए कार्यालय पर जमे रहे शिक्षक-शिक्षिकाएं, 14 को काउंसिलिंग का वादा, 30 तक होनी थी पदोन्नति
संवादसूत्र, सीतापुर : तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति में टाल-मटोल से उनमें आक्रोश पनपने लगा है। शनिवार को सुबह से ही पदोन्नति को लेकर सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं तेज धूप व गर्मी के बीच बीएसए कार्यालय से लेकर बाहर जमा रहे। शिक्षकों का कहना था कि सचिव के आदेश के क्रम में 30 अप्रैल तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो जानी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बीएसए ने 14 मई को पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिया है। हालांकि डायट प्राचार्य से इसकी अभी तक तिथि नहीं मिल सकी है। 1प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के 1087 पद रिक्त हैं। इसके लिए पिछले काफी समय से शिक्षक संघ व बीएसए के मध्य कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। यह दीगर है कि वार्ता में तिथि मिलने के अलावा प्रक्रिया गति नहीं पकड़ सकी। तीन वर्ष अथवा इससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति किया जाना है। बीएसए ने पहले 30 अप्रैल और अब 14 मई की तिथि शिक्षक संघ को दे चुके हैं। बीएसए ने बीईओ से ब्लॉकवार ऐसे 572 शिक्षकों की सूची मंगाकर उसे चस्पा कर चुके हैं, जो तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इनमें से 10 ऐसे शिक्षक हैं, जिनका वेतन रुका है अथवा वह निलंबित चल रहे हैं। ऐसे में विभाग को 562 शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति करनी है। 1शिक्षक संघ को बीएसए ने आश्वस्त किया है कि 14 मई को पदोन्नति की काउंसिलिंग कराई जाएगी। हालांकि डायट प्राचार्य से इसकी अनुमति नहीं मिल सकी है और विज्ञापन भी जारी नहीं हो सका है। ऐसे में शिक्षक संघ ही आश्वस्त नहीं है कि निश्चित तिथि पर पदोन्नति हो सकेगी। 1संवादसूत्र, सीतापुर : तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति में टाल-मटोल से उनमें आक्रोश पनपने लगा है। शनिवार को सुबह से ही पदोन्नति को लेकर सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं तेज धूप व गर्मी के बीच बीएसए कार्यालय से लेकर बाहर जमा रहे। शिक्षकों का कहना था कि सचिव के आदेश के क्रम में 30 अप्रैल तक पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो जानी थी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। बीएसए ने 14 मई को पदोन्नति के लिए काउंसिलिंग कराने का भरोसा दिया है। हालांकि डायट प्राचार्य से इसकी अभी तक तिथि नहीं मिल सकी है। 1प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक के 1087 पद रिक्त हैं। इसके लिए पिछले काफी समय से शिक्षक संघ व बीएसए के मध्य कई चरणों में वार्ता भी हो चुकी है। यह दीगर है कि वार्ता में तिथि मिलने के अलावा प्रक्रिया गति नहीं पकड़ सकी। तीन वर्ष अथवा इससे अधिक की सेवा पूरी कर चुके प्राथमिक शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति किया जाना है। बीएसए ने पहले 30 अप्रैल और अब 14 मई की तिथि शिक्षक संघ को दे चुके हैं। बीएसए ने बीईओ से ब्लॉकवार ऐसे 572 शिक्षकों की सूची मंगाकर उसे चस्पा कर चुके हैं, जो तीन वर्ष की सेवा पूरी कर चुके हैं। इनमें से 10 ऐसे शिक्षक हैं, जिनका वेतन रुका है अथवा वह निलंबित चल रहे हैं। ऐसे में विभाग को 562 शिक्षक व शिक्षिकाओं की पदोन्नति करनी है। 1शिक्षक संघ को बीएसए ने आश्वस्त किया है कि 14 मई को पदोन्नति की काउंसिलिंग कराई जाएगी। हालांकि डायट प्राचार्य से इसकी अनुमति नहीं मिल सकी है और विज्ञापन भी जारी नहीं हो सका है। ऐसे में शिक्षक संघ ही आश्वस्त नहीं है कि निश्चित तिथि पर पदोन्नति हो सकेगी। 1बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन करते शिक्षक ’ जागरणअभी तक डायट प्राचार्य से तिथि ही नहीं मिल सकी है। अगर निश्चित तिथि पर काउंसिलिंग न हो सकी तो शिक्षकों का आक्रोश फूट सकता है। 1- रवींद्र दीक्षित, मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ1562 शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। डायट प्राचार्य से अनुमति लेकर हम प्रयासरत हैं कि 14 मई को पदोन्नति की काउंसिलिंग कराई जाएगी। 1- अजय कुमार, बीएसए