इलाहाबाद : राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार योजना की चयन प्रक्रिया शुरू, 15 जून तक उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षक करें आवेदन,चयनितों को मिलेगा सरस्वती व शिक्षक श्री का पुरस्कार
इलाहाबाद : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार योजना के तहत 15 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, उसे डाउनलोड कर भरकर भेजना है। 1प्रदेश सरकार राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के तहत हर वर्ष नौ उत्कृष्ट शिक्षकों को ित करती है। शिक्षक श्री की पुरस्कार राशि डेढ़ लाख रुपये है इसमें छह शिक्षकों को चयनित किया जाता है। राज्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तीन, राजकीय महाविद्यालय, वित्त पोषित महाविद्यालय और वित्तविहीन महाविद्यालय के एक-एक प्राध्यापक को पुरस्कार दिया जाना है। ऐसे ही सरस्वती में तीन लाख रुपये की धनराशि दी जाती है और तीन शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलना है। राज्य विश्वविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय और वित्त पोषित महाविद्यालय के एक-एक प्राध्यापक का चयन होना है। उच्च शिक्षा निदेशक डा. प्रीति गौतम ने बताया कि निदेशालय की वेबसाइट पर आवेदन पत्र अपलोड है, उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक इसे डाउनलोड करके भेजें। यह आवेदन कुलसचिव या फिर कुलपति से अग्रसारित भी कराना होगा। इसमें हर पुरस्कार प्राप्त कर्ता को दो वर्ष का सेवा विस्तार भी मिलेगा। पुरस्कार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से निर्धारित एकेडमिक परफार्मेस इंडीकेटर आधारित है। उच्च शिक्षा निदेशालय की समिति प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करेगी और अंतिम निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। जिसमें तीन कुलपति, शिक्षाविद व शीर्ष अधिकारी शामिल होते हैं। यह पुरस्कार शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री खुद ित करते हैं।