संतकबीरनगर : यूनीसेफ व एसएसए परखेगी शैक्षिक गुणवत्ता, तीन सदस्यीय टीम 16 व 17 को करेगी जांच
जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : सर्व शिक्षा अभियान के कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में टीम जांच करेगी। यूनीसेफ व राज्य परियोजना कार्यालय की तीन सदस्यीय टीम 16 व 17 मई को विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता परखेगी। इसके लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के साथ 10 अन्य उच्च प्राथमिक विद्यालय चिह्न्ति किए गए है। टीम के को लेकर विभागीय कसरत तेज हो गई है। 1राज्य परियोजना निदेशक व यूनिट प्रभारी बालिका शिक्षा ने इसके लिए निर्देशित किया है। जीवन कौशल प्रशिक्षण के मीना मंच, सुगमकर्ता, प्रश्नावली मैं और मेरी बातें, छात्र उपस्थिति की जांच होगी। 1विद्यालय की भौतिक स्थिति, बालक और बालिकाओं का अनुपात, स्वच्छता आदि विषय का परीक्षण होगा। इसमें खलीलाबाद के तीन व बघौली के सात विद्यालय शामिल है।1टीम ने परीक्षण के लिए 10 उच्च प्राथमिक विद्यालय के नाम में उच्च प्राथमिक विद्यालय बखिरा, हरदी, बेलहसा, पचेठी, बकहा, तिलाठी, चांदीडीहा सभी बघौली ब्लाक तथा खलीलाबाद ब्लाक में पूमावि खलीलाबाद, मगहर प्रथम व बयारा शामिल है। नामित अधिकारी में वीरेंद्र बहादुर विष्ट, खलील अहमद, संदीप तिवारी शामिल है ।
राज्य परियोजना कार्यालय से खलीलाबाद के तीन व बघौली के सात विद्यालय तय
तीन सदस्यीय टीम 16 व 17 को करेगी जांच
कस्तूरबा बालिका के साथ 10 विद्यालय चिह्न्ति
दो दिवसीय से सुधरेगी व्यवस्था
राज्य परियोजना निदेशक ने तीन सदस्यीय टीम के के संबंध में जानकारी दी है। यूनीसेफ व एसएसए टीम के जनपद दौरे को देखते हुए संबंधित प्रधानाध्यापकों को शत फीसद उपस्थिति व सहयोग के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए जिला समन्वयक व बीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। 1डा. माया सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी