महराजगंज:जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की शुक्रवार को भी जांच की गई। छह ब्लाकों में 40 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई, जिसमें से 19 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए जाने पर विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि उन्होंने बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर ब्लाक में बिना मान्यता संचालित चार विद्यालयों को बंद कराया। इसी प्रकार खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा सदर ब्लाक में सर्वाधिक छह बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को बंद कराया गया है। पनियरा ब्लाक में तीन, मिठौरा ब्लाक में चार व निचलौल ब्लाक में दो बिना मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद कराया गया। सभी छह ब्लाकों में 30 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता किसी भी विद्यालय को संचालित नही होने दिया जाएगा। यदि कोई विद्यालय बंद कराए जाने के बाद भी खुला मिले तो उस पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए। जांच में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बीएसए ने सेमरी स्थित बिना मान्यता संचालित विद्यालय को बंद कराया। उन्होंने मान्यता प्राप्त करने वाले विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे मान्यता अभिलेख में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।