लखनऊ : 1953 पदों पर भर्तियां करेगा अधीनस्थ सेवा आयोग, इस महीने के अंत तक जारी होगा विज्ञापन, अभ्यर्थियों को मिलेगा आवेदन के लिए एक माह का मौका
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : भाजपा सरकार बनने के बाद कई महीने तक निष्क्रिय रहे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुनर्गठन के बाद गति पकड़ ली है। आयोग जल्द ही विभिन्न विभागों में 1953 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। विज्ञापन इस माह के अंत तक जारी हो जाएंगे। आयोग इससे पहले व्यायाम प्रशिक्षकों और क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के 694 पदों पर आवेदन ले चुका है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एक जैसे पाठ्यक्रमों वाली भर्तियों का विज्ञापन एक साथ जारी करने का फैसला पहले ही ले चुका है। बुधवार को आयोग की बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारियों के पद, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पद और पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) पदों के लिए विज्ञापन जारी करने को हरी झंडी दी गई। आयोग के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने बताया कि इस महीने के अंत तक विज्ञापन जारी हो जाएंगे। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को एक माह का अवसर मिलेगा।
परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराने की तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि ऑफ लाइन के विकल्प भी खुले रखे गए हैं।पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) के पदपद ग्राम पंचायत अधिकारी केग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) पद