लखनऊ : बीएड, टीईटी 2011 अभ्यर्थी ने अनशन के पूरे 100 दिन
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । बीएड,टीईटी 2011 बैच के उत्तीर्ण अभ्यर्थी की नियुक्ति को लेकर बीते सात वर्षों से सरकारों की उपेक्षा झेल रहे है। प्रदेश भाजपा मुखिया ने एनसीआरटी की परमिशन खत्म का हवाला देकर मामला टरका दिया। सघर्ष समिति के अभ्यर्थी /नेता मानबहादुर सिंह ने कहा कि सीएम से तीसरे हफ्ते हुई वार्ता पर उन्होंने कहा कि परमिशन खत्म हो जाने की वजह से प्रक्रिया पर मदद करने से मना कर दिया।
आक्रोशित अभ्यर्थियों का कहना था सरकार एनसीआरटी को दोबारा इजाजत दे, क्योंकि अभी तक पात्र अभ्यर्थी चयन नही होने से दर-दर की ठोकर खा रहे है। नौकरी देकर उनके भविष्य को बचा ले। सभा को सम्बोधित करतेहुए मान बहादुर सिंह ने कहा कि हक की मांग के 99 दिन निशाँतगंज निदेशक के यहां धरना दिया गया। जीपीओ पार्क पर प्रतिबंध के बाद जारी नए धरना-स्थल पर रोष का सौ दिन पूरा करते हुए प्रदेश भर से आए सैकड़ो महिला और पुरुष अभ्यर्थी उपस्थित रहे।