लखनऊ : सीएम से वार्ता की मांग कर रहे बीएड टीइटी अभ्यर्थियों का सड़क पर लेटकर प्रदर्शन, बीएड टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का छठवां दिन
--बीएड टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों के प्रदर्शन का छठवां दिन
-एसीएम तृतीय ने सीएम से मुलाकात कराने का दिया आश्वासन
लखनऊ। नियुक्ति की मांग के लिए तपती धूप में छह दिन से धरने पर बैठे बीएड टीईटी-2011 पास अभ्यर्थी शनिवार को बहुत गुस्से में थे। सीएम से वार्ता का समय न मिलने से नाराज अभ्यर्थी इको गार्डेन में बनाए गए धरना स्थल से बाहर सड़क पर निकल आए। इको गार्डेन की पीछे कैलाशपुरी सड़क पर लेटकर प्रदर्शन करने लगे। गर्मी तेज होने की वजह से कई अभ्यर्थी गश खाकर नीचे गिर गए। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस से कई बार झड़प और धक्कामुक्की भी हुई। आलमबाग इंस्पेक्टर अरुण कुमार मिश्रा द्वारा डीएम की प्रमुख सचिव से वार्ता चलने की बात कहकर अभ्यर्थियों का शांत कराया। शाम करीब पांच बजे एसीएम तृतीय आनंद कुमार ने धरना स्थल पर पहुंच कर अभ्यर्थियों से बातचीत की और उन्होंने सीएम से मिलवाने का भरोसा दिलाया।
सरकार से नियुक्ति की मांग कर रहे बीएड टीईटी-2011 उतीर्ण अभ्यर्थी छह दिन से इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर अनशन पर बैठे हैं। प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी के न आने व गुरुवार को अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज अभ्यर्थी शनिवार दोपहर करीब 12 बजे धरना स्थल से बाहर निकल आए। प्रदेश भर से आए सैकड़ों अभ्यर्थी सड़क पर लेट गए और जोर-जोर से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अभ्यर्थियों को आगे बढ़ता देख पुलिस इन्हे रोकने आ गई। इस दौरान अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ कई बार नोकझोक और धुक्का मुक्की भी हुई। बाद में आश्वासन के बाद अभ्यर्थी वापस धरना स्थल पर चले गए। अभ्यर्थियों का आरोप था कि सरकार उनकी आवाज को पुलिस की लाठी से दबाने का प्रयास कर रही है। इससे वो हरगिज डरने वाले नहीं हैं।बीएड टीईटी 2011 सघर्ष समिति के मान बहादुर सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि उनका यह अनशन और प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जब तक कि उन्हें सरकार द्वारा नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश जारी नहीं हो जाता है। अभ्यर्थियों ने कहा कि बसपा, सपा ओर बीजेपी सरकार ने बीएड टीईटी बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ दोहरा मापदण्ड अपना रही है।
अभ्यर्थी की बिगड़ी की तबियत
लखनऊ धरना स्थल अनशन पर बैठे महोबा के रामबहादुर की शनिवार को अचानक तबियत खराब हो गई। तेज धूप की वजह से वो गश खाकर नीचे गिर गए। दूसरे अभ्यर्थियों ने रामबहादुर को लोक बंधु अस्पताल ले गए लेकिन वहां से सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। रामबहादुर का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालत में अब सुधार है।