लखनऊ : बीएड-टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों का धरना जारी
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादबीए-टीईटी 2011 पास अभ्यर्थियों का धरना लगातार मंगलवार को भी जारी रहा। नियुक्ति की मांग कर रहे अभ्यर्थियों अपनी जिद पर अड़े हुए हैं उनका कहना है कि उनकी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब तक बात नहीं हो जाती। ये धरना जारी रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों को बताया कि एक सप्ताह के भीतर वो बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन दिया है।आलमबाग स्थित इको गार्डेन में प्रदेश से आए बीएड टीईटी-2011 पास अभ्यर्थी नियुक्ति की आस में एक हफ्ते से ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि बसपा और सपा सरकार की हीलाहवाली से योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों के सात वर्ष संघर्ष में चले गए। अब योगी सरकार से बड़ी उम्मीद थी। बीजेपी ने चुनाव से पहले बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया था लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी अभ्यर्थियों की किसी भी नेता से सुध नहीं ली है। लिहाजा परेशान सूबे हजारों बेरोजगार अभ्यर्थी परेशान होकर मजबूरी में धरना देने के लिए मजबूर हुए हैं। मंगलवार को इन अभ्यर्थियों ने सरकार से आग्रह किया है कि सरकार उन्हें उकी योग्यता के अनुसार उन्हें प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्ति दे।