मैनपुरी : चार ने छोड़ दी बीटीसी की परीक्षा, बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई।
संवाद सूत्र, भोगांव: बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। परीक्षा के लिए तीन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। पहले दिन चार परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अलावा निजी संस्थानों के कुल 1477 प्रशिक्षुओं ने बीटीसी परीक्षा दी। बीटीसी 2015 की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में तीन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। जिसमें जीएसएम महाविद्यालय बेवर, भारतीय कपिल मुनि महाविद्यालय करपिया और कायम सिंह महाविद्यालय औरंध को केंद्र बनाया गया है। पहले दिन दो पालियों में मापन और मूल्यांकन व समावेशी शिक्षा का पेपर हुआ। जिसमें जीएसएम महाविद्यालय बेवर में एक, भारतीय कपिलमुनि महाविद्यालय करपिया में एक व कायम सिंह महाविद्यालय औरंध में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने डायट प्रवक्ता आरेंद्र चौहान, आशीष कुमार व पीएल शाह के साथ तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने भारतीय कपिल मुनि महाविद्यालय करपिया का निरीक्षण का व्यवस्थाएं परखीं।संवाद सूत्र, भोगांव: बीटीसी 2015 के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। परीक्षा के लिए तीन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। तीनों केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा हुई। पहले दिन चार परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा केंद्रों पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए अधिकारी लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। शिक्षक बनने के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के अलावा निजी संस्थानों के कुल 1477 प्रशिक्षुओं ने बीटीसी परीक्षा दी। बीटीसी 2015 की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा के लिए जिले में तीन कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है। जिसमें जीएसएम महाविद्यालय बेवर, भारतीय कपिल मुनि महाविद्यालय करपिया और कायम सिंह महाविद्यालय औरंध को केंद्र बनाया गया है। पहले दिन दो पालियों में मापन और मूल्यांकन व समावेशी शिक्षा का पेपर हुआ। जिसमें जीएसएम महाविद्यालय बेवर में एक, भारतीय कपिलमुनि महाविद्यालय करपिया में एक व कायम सिंह महाविद्यालय औरंध में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। डायट प्राचार्य नरेंद्र पाल सिंह ने डायट प्रवक्ता आरेंद्र चौहान, आशीष कुमार व पीएल शाह के साथ तीनों परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने भारतीय कपिल मुनि महाविद्यालय करपिया का निरीक्षण का व्यवस्थाएं परखीं।