इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तारीख घोषित न हुई तो चयन बोर्ड का घेराव, चयन बोर्ड अध्यक्ष ने 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख 31 मई तक घोषित किए जाने का दिया आश्वासन
इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने अब तक प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है। प्रतियोगी मोर्चा ने गुरुवार को चयन बोर्ड अध्यक्ष से मिलकर अल्टीमेटम दिया है कि 31 मई तक परीक्षा की तारीख घोषित न होने पर चार जून को कार्यालय का घेराव करने का अल्टीमेटम दिया है।1मोर्चा के संयोजक विक्की खान व अध्यक्ष अनिल कुमार पाल व शेर सिंह ने कहा कि 2011 के बचे परिणाम जारी करे, 2013 इतिहास विषय, 2009-10 व 2013 की समायोजन सूची, 2013 की प्रतीक्षा सूची और 2018 का नया विज्ञापन जारी किया जाए। इस पर चयन बोर्ड अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि 2016 की लिखित परीक्षा की तारीख 31 मई तक घोषित हो जाएगी। जल्द ही लंबित रिजल्ट जारी होंगे, समायोजन का कार्य 15 जून तक पूरा होगा। वहीं, प्रतीक्षा सूची का प्रावधान चयन बोर्ड में नहीं है इसलिए वह जारी नहीं होगी। यह भी कहा कि 2018 का अधियाचन ऑनलाइन मंगाया गया है और शीघ्र परीक्षा कैलेंडर जारी होगा। साथ ही वर्ष में दो बार परीक्षाएं कराई जाएंगी। मोर्चा ने कहा कि 31 मई तक लिखित परीक्षा की तारीख घोषित न होने पर चार जून को घेराव होगा।