महराजगंज : उपलब्ध कराएं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची, जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक क्षेत्र के उन मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची मंगलवार तक उपलब्ध कराएं जिन्होंने 2016 तक मान्यता प्राप्त किया
महराजगंज: जिले के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक क्षेत्र के उन मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची मंगलवार तक उपलब्ध कराएं जिन्होंने 2016 तक मान्यता प्राप्त किया है। इसके साथ ही ब्लाक मुख्यालय व बीआरसी पर गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय की सूची नाम सहित चस्पा कराई जाए। यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित खंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक में दिया।
उन्होंने कहा कि ब्लाक संसाधन केंद्र पर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूची नाम सहित चस्पा कराई जाए। ब्लाक के सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को नोटिस दो दिवस मे देकर प्राप्ति रसीद उपलब्ध कराएं। रसीद प्राप्त न करने पर दो गवाह के साथ नोटिस चस्पा करें एवं फोटोग्राफ प्राप्त करें। मान्यता प्राप्त विद्यालय में यदि मान्यता प्राप्त शिक्षण कक्ष के अतिरिक्त कक्ष संचालित पाई जाती है तो बंद करें। ट्रांजिशन कार्य को 15 मई तक सौ फीसद पूरा कराया जाए। सभी विद्यालयों का यू-डायस प्रपत्र भरकर सोमवार तक जमा करें। आधार कार्ड की सूचना 10 मई तक उपलब्ध कराई जाए। रसोई गैस का उपभोग प्रमाण पत्र दें।
शुल्क निवारण अध्यादेश को लेकर 8 अप्रैल को गोरखपुर में आयोजित बैठक में सभी प्रधानाचार्य व प्रबंधकों का प्रतिभाग कराना सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान बीईओ राजेश कुमार, संतोष शुक्ला, एसएस पटेल, हेमवंत कुमार, तारकेश्वर पांडेय, आरडी प्रसाद आदि मौजूद रहे।