मेरठ : सीसीएसयू के बीएड सत्र 2017-19 की परीक्षा 21 मई से
जासं, मेरठ : चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों में संचालित बीएड की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट विवि ने जारी कर दी है। बीएड की सभी परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। इसमें सत्र 2017-19 के साथ सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के एक्स व बैक पेपर, सत्र 2015-16 के प्रथम वर्ष के एक्स व बैक पेपर और सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष एक्स व बैक पेपर की परीक्षाएं होंगे। चारों अनिवार्य विषयों की परीक्षा 21 से 28 मई तक होगी। शेष दो विषयों की परीक्षा 30 मई से 15 जून के बीच होगी। वर्तमान सत्र की परीक्षा सुबह की पाली में सात बजे से 10 बजे तक होगी। सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दो बजे की पाली में होगी। 1बीएड स्पेशल की परीक्षा 30 से: दो वर्षीय बीएड स्पेशल एजुकेशन के सत्र 2017-19 की परीक्षा 30 मई से शुरू होगी। यह परीक्षा भी सुबह की पाली में सुबह सात बजे से 10 बजे तक चलेगी। 11 विषयों की परीक्षा 22 जून को समाप्त होगी।1बीएड सत्र 2017-19 की डेटशीट1अनिवार्य विषय121 मई : कंटेम्परेरी इंडिया एंड एजुकेशन123 मई : फिलोशॉफिकल एंड सोसियोलॉजिकल पर्सपेक्टिवज ऑफ एजुकेशन125 मई : ग्रोइंग अप एज अ लर्नर128 मई : टीचर, टीचिंग एंड टेक्नोलॉजी1अन्य विषय130 मई : हंिदूी1एक जून : अंग्रेजी1चार जून : संस्कृत1छह जून : सोशल साइंस1आठ जून : गणित111 जून : फिजिकल साइंस113 जून : बायोलॉजिकल साइंस115 जून : कंप्यूटर साइंस118 जून : होम साइंस120 जून : कॉमर्स122 जून : उर्दू।जासं, मेरठ : चौ. चरण सिंह विवि से संबद्ध कालेजों में संचालित बीएड की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट विवि ने जारी कर दी है। बीएड की सभी परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। इसमें सत्र 2017-19 के साथ सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष व प्रथम वर्ष के एक्स व बैक पेपर, सत्र 2015-16 के प्रथम वर्ष के एक्स व बैक पेपर और सत्र 2015-17 के द्वितीय वर्ष एक्स व बैक पेपर की परीक्षाएं होंगे। चारों अनिवार्य विषयों की परीक्षा 21 से 28 मई तक होगी। शेष दो विषयों की परीक्षा 30 मई से 15 जून के बीच होगी। वर्तमान सत्र की परीक्षा सुबह की पाली में सात बजे से 10 बजे तक होगी। सत्र 2016-18 द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से दो बजे की पाली में होगी। 1बीएड स्पेशल की परीक्षा 30 से: दो वर्षीय बीएड स्पेशल एजुकेशन के सत्र 2017-19 की परीक्षा 30 मई से शुरू होगी। यह परीक्षा भी सुबह की पाली में सुबह सात बजे से 10 बजे तक चलेगी। 11 विषयों की परीक्षा 22 जून को समाप्त होगी।1बीएड सत्र 2017-19 की डेटशीट1अनिवार्य विषय121 मई : कंटेम्परेरी इंडिया एंड एजुकेशन123 मई : फिलोशॉफिकल एंड सोसियोलॉजिकल पर्सपेक्टिवज ऑफ एजुकेशन125 मई : ग्रोइंग अप एज अ लर्नर128 मई : टीचर, टीचिंग एंड टेक्नोलॉजी1अन्य विषय130 मई : हंिदूी1एक जून : अंग्रेजी1चार जून : संस्कृत1छह जून : सोशल साइंस1आठ जून : गणित111 जून : फिजिकल साइंस113 जून : बायोलॉजिकल साइंस115 जून : कंप्यूटर साइंस118 जून : होम साइंस120 जून : कॉमर्स122 जून : उर्दू।