गोरखपुर : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) 2017 के प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा एक मई से शुरू हो रही
गोरखपुर : डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) 2017 के प्रशिक्षुओं की सेमेस्टर परीक्षा एक मई से शुरू हो रही है। तीन मई तक आयोजित होने वाली परीक्षा में नौ केंद्रों पर 3900 प्रशिक्षु परीक्षा देंगे।परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले पर्यवेक्षक की मौजूदगी में सभी केंद्रों पर प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले प्रशिक्षु केंद्र के अंदर अपने साथ किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। डायट के प्रवक्ता जयप्रकाश ओझा ने बताया कि पहले दिन की परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और अपराह्न दो से चार बजे तक आयोजित होगी। दो और तीन मई को होने वाली परीक्षा में तीन-तीन प्रश्नपत्र होंगे। इसके लिए समय सारणी अलग होगी।