इलाहाबाद : डीएलएड 2018 के लिए अब 31 तक कराइए पंजीकरण, तारीख बढ़ी
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड यानि पूर्व बीटीसी 2018 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई तक पंजीकरण करा सकेंगे। शासन ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए आवेदन व शुल्क जमा करने की भी तारीखें बढ़ाकर दो जून कर दी हैं। प्रवेश कार्यक्रम में बदलाव की वजह कम पंजीकरण व वेबसाइट का सही से काम न करना रहा है। 1डीएलएड 2018 के लिए बीते 11 मई से ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तय वेबसाइट पर अभ्यर्थी पंजीकरण कर रहे थे लेकिन, आवेदन नहीं हो पा रहा था। इस मामले को ‘दैनिक जागरण’ ने प्रमुखता से उजागर किया तो वेबसाइट बदली गई। इस गड़बड़ी से प्रदेश भर की दो लाख 11 हजार सीटों के सापेक्ष कम पंजीकरण व आवेदन हो पाए थे। ऐसे में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने शासन को पंजीकरण व आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव मंगलवार को भेजा था। इस पर मुहर लग गई है। बढ़ी तारीखों के मुताबिक अब 31 मई को शाम छह बजे तक पंजीकरण होगा।’>>सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के प्रस्ताव पर शासन ने लगाई मुहर 1’>>दो जून तक जमा होगा शुल्क, 14 से संस्थान आवंटन की काउंसिलिंग