20 सहायक अध्यापकों का रोका वेतन
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को विभिन्न विकास खंडों के 80 विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान चार शिक्षामित्र से 20 अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं। इस पर इनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ खिलवाड़ करने वाले अध्यापकों की अब खैर नहीं है। बीएसए के निरीक्षण में पल्हना ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर में शिक्षा मित्र आरती अनुपस्थित पाई गईं। यहां 60 नामांकन के विरुद्ध मात्र 22 छात्र उपस्थित थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंडाखोर के निरीक्षण में 37 के सापेक्ष दो छात्र उपस्थित मिले। एमडीएम पंजिका में पूर्व के दर्ज आंकड़े संदिग्ध पाए गए। इनका एक दिन का वेतन काटा गया। मेंहनगर के प्राथमिक विद्यालय चालाकपुर कुसुम प्रजापति, प्राथमिक विद्यालय नत्थूपट्टी में दीप्ति यादव अनुपस्थित पाईं गईं। इनका भी एक दिन का वेतन काटा गया। मिर्जापुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नरायनपुर के सहायक अध्यापक पुष्पलता व पावित्री देवी अनुपस्थित पाई गईं। बिलरियागंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गंगोपुर में अध्यापक राजीव कुमार राय, चंद्रभान यादव, शिखा ¨सह, प्राथमिक विद्यालय ¨बदवल में सहायक अध्यापक उमाकांत यादव, पवनसुत राय अनुपस्थित पाए गए। अजमतगढ़ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर में सहायक अध्यापक लक्ष्मीकांत यादव अनुपस्थित पाए गए। इनका एक दिन का वेतन काटा गया। इसी प्रकार कोयलसा ब्लाक के कन्या क्रमोत्तर बिलरियागंज के शिक्षामित्र फरहत अफजल, प्राथमिक विद्यालय मधनापार पर शिक्षामित्र प्रमिला राय, उमेश चंद यादव, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतिला गौसपुर में सहायक अध्यापक विजय प्रकाश, प्राथमिक विद्यालय पतिला गौसपुर शिक्षामित्र पूनम शुक्ला अनुपस्थित पाईं गईं। सठियांव विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शांतिपुर में तीन शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय जगमलपुर में गुलफाना बानों अनुपस्थित पाई गईं। प्राथमिक विद्यालय श्रीनगर में सहायक अध्यापक विदिशा पांडेय, उ.प्रा. विद्यालय शेखूपुर नवनीता राय अनुपस्थित पाईं गईं। इन विद्यालयों में शिक्षक जहां अनुपस्थित थे वहीं छात्रों की उपस्थिति भी काफी कम थी। इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सहायक अध्यापकों व शिक्षा मित्रों का वेतन रोकने का निर्देश दिया।
सात अन्य शिक्षक भी अनुपस्थित
आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने एक मई को प्राथमिक विद्यालय मिरिया का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक अध्यापक शशिप्रभा, मल्लिका राय, समीना खान, सबा बानों व पांच मई को पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेखूपुर का निरीक्षण किया था। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय शेखूपुर के निरीक्षण में बुझारत राम, सुनयना देवी, नवनीता राय अनुपस्थित पाईं गईं। इनका भी एक दिन का वेतन रोका गया है।