औरैया : 21 स्कूली वाहनों का चालान,10 सीज, एआरटीओ व यातायात पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की
संवाद सूत्र, दिबियापुर, (औरैया): एआरटीओ व यातायात पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इसमें कई वाहनों का चालान किया गया। वहीं कुछ वाहनों को सीज भी कर दिया गया।
फफूंद चौराहे पर एआरटीओ मनोज कुमार, पीटीओ विनय पांडेय, टीएसआई शैलेश पांडेय ने चेकिंग शुरू कर दी। स्कूली वाहन बच्चों को छोड़ने के लिए निकले। तभी उन्हें रोक कर चेक किया गया। इसमें 21 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। जबकि दस वैन को सीज कर दिया गया। वहीं एक बस को बिना रजिस्ट्रेशन तथा एक बस बिना परमिट के मिली। दोनों बसों पर कार्रवाई की गई। कुछ चालक चेकिंग के डर से गाड़ी को स्कूल से काफी पहले खड़ी कर पैदल छोड़ने गए। पीटीओ विनय पांडेय ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ओवरलोड मिलने पर स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सूत्र, दिबियापुर, (औरैया): एआरटीओ व यातायात पुलिस ने शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर स्कूली वाहनों की चेकिंग की। इसमें कई वाहनों का चालान किया गया। वहीं कुछ वाहनों को सीज भी कर दिया गया। 1फफूंद चौराहे पर एआरटीओ मनोज कुमार, पीटीओ विनय पांडेय, टीएसआई शैलेश पांडेय ने चेकिंग शुरू कर दी। स्कूली वाहन बच्चों को छोड़ने के लिए निकले। तभी उन्हें रोक कर चेक किया गया। इसमें 21 स्कूली वाहनों का चालान किया गया। जबकि दस वैन को सीज कर दिया गया। वहीं एक बस को बिना रजिस्ट्रेशन तथा एक बस बिना परमिट के मिली। दोनों बसों पर कार्रवाई की गई। कुछ चालक चेकिंग के डर से गाड़ी को स्कूल से काफी पहले खड़ी कर पैदल छोड़ने गए। पीटीओ विनय पांडेय ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार ओवरलोड मिलने पर स्कूली वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।