कौशाम्बी : आज किए जाएंगे जिले के नौ स्कूलों के 21 छात्र-छात्रएं सम्मानित
जासं, कौशांबी : हाईस्कूल व इंटर की टॉप मेरिट में आने 10-10 छात्रों को मुख्यमंत्री सम्मान करेंगे। 29 मई को डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. आंबेडकर सभागार में सम्मानित करेंगे। इसके लिए सोमवार की शाम जिले के टॉपर छात्र व उनके अभिभावक लखनऊ के लिए रवाना हुए। वहां उनके रहने व खानी की व्यवस्था प्रदेश सरकार की ओर से की गई है।1जिले के धर्मा देवी इंटर कालेज केन कनवार, जय मां दुर्गा देवी इंटर कालेज अमिरतापुर, जनता इंटर कालेज पहाड़पुर, ¨वध इंटर कालेज मोहम्मदपुर चायल, श्रीमती सुशीला देवी राम सजीवन इंटर कालेज भैरमपुर सिराथू, एनडी गल्र्स इंटर कालेज भरवारी, देवशरण स्मारक इंटर कालेज देवरा मंझनपुर, श्री धर्मराज सिंह इंटर कालेज मलकिया व एनडी ब्वायज कालेज भरवारी के छात्रों ने हाई स्कूल व इंटर में आफ मेरिट हासिल की थी। इन विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री 29 मई को सुबह 11 बजे डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के डॉ. आंबेडकर सभागार में सम्मानित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हाई स्कूल की छात्र रितु त्रिपाठी, साक्षी देवी, श्रुति यादव, हीमाशु कुमार, कविता मिश्र, किशन मौर्या, इशा शुक्ला, अजय कुमार, लाल बहादुर यादव व मनीषा प्रजापति और इंटर की छात्र ऐश्वर्या मोदनवाल, मानषी साहू, आरती मौर्या, मोनिका यादव, सोनम अग्रहरि, धर्मेंद्र सिंह, संजय कुमार मौर्या, तूलिका तिवारी, ईशू पांडेय, निधि सिंह, प्रीती अग्रहरी व अंकित कुमार मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। सभी के रुकने के लिए सुल्तानपुर रोड स्थित सेंट जोसफ स्कूल सेक्टर सी पाकेट दो में रुकने की व्यवस्था की गई है।’>>प्रदेश सरकार की ओर से की गई रहने और खानी की व्यवस्था 1’>>21 टॉपर छात्र व उनके अभिभावक लखनऊ के लिए हुए रवाना