विद्यालय में 220 दिन कराएं पठन पाठन का कार्य
जागरण संवाददाता, औरैया : चौधरी विशंभर ¨सह भारतीय विद्यालय में शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के समस्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने प्रधानाचार्यों को गुणवत्तापरक शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय में 220 दिन पठन पाठन का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाचार्यों से विद्यालयों की समस्याओं को लेकर एक अलग से रजिस्टर बनाने को कहा।
जिला विद्यालय निरीक्षक अर¨वद कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को चौधरी विशंभर ¨सह भारतीय विद्यालय में प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। उन्होंने प्रधानाचार्यों को छात्रों की उपस्थित दर्ज कराने पर बल दिया। इसके साथ ही पांच से छह, आठ से नौ कक्षा में प्रवेश सौ फीसद कराने को कहा। उन्होंने प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय अपने यहां मतदाता क्लब का गठन करें। इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर दें। विद्यालय के बोर्ड पर प्रधानाचार्यों से शुल्क का विवरण लिखने की बात कही। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड पर शुल्क का विवरण लिखा होगा तो इससे किसी भी अभिभावक को कोई परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि प्रत्येक विद्यालय में एनसीईआरटी की किताबों से ही पढ़ाई होगी। वहीं कोई शिक्षक छात्रों को गाइड लेने के लिए बाध्य नहीं करेगा। किसी के खिलाफ ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा कि अपने-अपने विद्यालय के शिक्षकों की समस्याएं एक रजिस्टर पर दर्ज करें। जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जा सके। इस दौरान अखिलेश चौहान, कमलेश सहित समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।