एटा : इंतजार खत्म, डीएलएड परीक्षाएं शुरू, चार केंद्रों पर 2355 परीक्षार्थी हुए सम्मलित, सात रहे अनुपस्थित, तृतीय सेमिस्टर के प्रशिक्षु काफी समय से कर रहे थे इन्तजार
जासं, एटा: डीएलएड की परीक्षाएं मंगलवार को शुरू हो गईं। तृतीय सेमिस्टर के प्रशिक्षुओं को इन्तजार खत्म होकर परीक्षाओं के शुरू होने से राहत मिली। वहीं परीक्षाओं में निर्धारित केंद्रों पर नकल रोकने के लिए किए गए इंतजामों ने तमाम की मुश्किलें भी बढ़ाईं। परीक्षा के पहले दिन सिर्फ सात परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। निगरानी को सचल दल सक्रिय रहा। 1डीएलएड तृतीय सेमिस्टर की परीक्षाएं निर्धारित शड्यूल के अनुसार पहले ही होनी थी। सभी प्रशिक्षुओं का क्रियात्मक प्रशिक्षण पिछले महीने ही पूरा हो गया। इसके बाद तो उन्हें परीक्षाओं का बेसब्री से इन्तजार बना हुआ था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया तो पहले डीएलएड प्रथम सेमिस्टर की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं। परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप मंगलवार को तृतीय वर्ष की परीक्षा शहर के एसके कॉलेज, वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय शिकोहाबाद रोड, मलिखान सिंह महाविद्यालय रुद्रपुर और पीपीएस महाविद्यालय सकीट रोड चार केंद्रों पर तीन पालियों में विधिवत संपन्न कराई गई। 1परीक्षा में 2362 पंजीकृत प्रशिक्षुओं के सापेक्ष 2355 उपस्थित रहे। सिर्फ सात प्रशिक्षु ही अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दृष्टिगत सभी केंद्रों पर विभागीय पर्यवेक्षकों के अलावा सचल दल की भी निगरानी डायट प्राचार्य मनोज कुमार गिरि की देखरेख में की जाती रही। प्रत्येक पाली में सचल दल भी केंद्रों पर परीक्षाओं का जायजा लेता रहा। पिछले सेमिस्टरों में जिन परीक्षार्थियों को नकल के मामले में कुछ राहत मिली हो वही सख्ती के कारण ज्यादा परेशानी में नजर आए। पर्यवेक्षण में डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता हरी सिंह शाक्य, संजय शर्मा, वीना शाक्य, राजीव यादव, यतेंद्र यादव आदि रहे।डीएलएड परीक्षा में उड़ाई थी अफवाह 1डीएलएड परीक्षाओं में निगरानी इसलिए और बढ़ाई गई कि कुछ दिन पहले ही परीक्षा के दौरान एक केंद्र को बदनाम करने के लिए नकल की क्लि¨पग वायरल कर दी गई थी। हालांकि जांच में वह क्लि¨पग फर्जी साबित हुई फिर भी प्रशासन ने परीक्षा में और निगरानी बढ़ा दी। डायट प्राचार्य ने बताया कि परीक्षाएं 10 मई को संपन्न हो जाएगी।शहर स्थित परीक्षा केंद्र पर बीटीसी तृतीय सेमिस्टर की परीक्षा देते परीक्षार्थी