महराजगंज : बिना मान्यता संचालित 24 विद्यालयों को कराया गया बंद
महराजगंज:जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की गुरुावर को भी जांच की गई। छह ब्लाकों में 80 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई, जिसमें से 24 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए जाने पर विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सदर ब्लाक में सर्वाधिक सात बिना मान्यता प्राप्त संचालित विद्यालयों को बंद कराया गया है। घुघली व पनियरा ब्लाक में दो-दो , निचलौल में तीन-तीन तथा मिठौरा व नौतनवा में पांच-पांच बिना मान्यता संचालित विद्यालयों को बंद कराया गया। सभी छह ब्लाकों में 50 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता किसी भी विद्यालय को संचालित नही होने दिया जाएगा। यदि कोई विद्यालय बंद कराए जाने के बाद भी खुला मिले तो उस पर जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाए। जांच में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बीएसए ने सेमरी स्थित बिना मान्यता संचालित विद्यालय को बंद कराया। उन्होंने मान्यता प्राप्त करने वाले विद्यालयों के जिम्मेदारों को निर्देशित किया कि वे मान्यता अभिलेख में दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
----------------------------------------------------------
विभागीय कार्यवाही पर संचालकों ने उठाया सवाल
निचलौल: बहरौली स्थित कर्नल विजन एकेडमी की प्रबंधक प्रबंधक कुसुम तिवारी ने विभागीय कार्यवाही पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जहां मानक पूर्ण मिलने पर विद्यालय को 29 दिसंबर 2017 को मान्यता प्रदान की थी। वहीं बुधवार को विभाग ने बिना मान्यता संचालित विद्यालयों की सूची में भी विद्यालय का नाम दर्शाया है। विभाग के इस कार्य से विद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। दूसरी तरफ घुघली क्षेत्र में स्थित एसपी एकेडमी बरवा खुर्द के संचालक दुर्गेंद्र तिवारी ने भी लिखित रूप से कहा है कि मान्यता देने के बाद भी विभाग द्वारा उनके विद्यालय का नाम बिना मान्यता संचालित व बंद कराए जाने वाले विद्यालयों की सूची में दिया जा रहा है, जिससे विद्यालय की छवि खराब हो रही है। प्रशासन के इस उत्पीड़नात्मक रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।