कानपुर : आज 25 केंद्रों पर 18 हजार परीक्षार्थी देंगे नीट की परीक्षा
इन बिंदुओं का रखना होगा ध्यान 1’ केवल प्रवेश पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो ले जा सकेंगे1’ केंद्र पर ही पेन या पेंसिल दिया जाएगा 1’ जूतों के बजाय परीक्षार्थियों को सैंडल पहनकर आना होगा1’ कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी नहीं ले जा सकेंगेजागरण संवाददाता, कानपुर: शहर के 25 केंद्रों पर आज नेशनल एलिजिबिलिटी इंटेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों को सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े नौ बजे तक प्रवेश मिलेगा। साढ़े नौ बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में कुल 18000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। शनिवार को यह जानकारी परीक्षा के को-आर्डिनेटर भाष्कर गैंटि ने दी। उन्होंने कहा सभी केंद्रों पर परीक्षा से संबंधित तैयारियां पूरी कर ली गयीं। सुबह 10 बजे से शुरू होकर परीक्षा दोपहर एक बजे तक संचालित रहेगी। बोले हर केंद्र पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा सीबीएसई की ओर से तैयार सचल दल टीम के सदस्य केंद्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे। 1’>>सुबह साढ़े सात बजे से मिलेगा प्रवेश,10 बजे से शुरू होगी परीक्षा