भदोही : आठ विद्यालयों में ताला, 25 को नोटिस, परिषदीय विद्यालयों में घटती छात्र संख्या को देखते हुए विभाग ने शुरू की कार्रवाई
जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : परिषदीय विद्यालयों में निरंतर घट रहे छात्रों की संख्या को लेकर शिक्षा विभाग ने अमान्य विद्यालयों पर शिकंजा कस दिया है। सोमवार को अभियान चलाकर खंड शिक्षा अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव ने आठ कथित विद्यालयों पर ताला जड़ दिया। इसके साथ ही 25 विद्यालयों को नोटिस जारी किया है। चेताया कि एक पखवारे के अंदर स्कूल बंद नहीं किया गया तो आरटीई की तहत कार्रवाई की जाएगी।1जिले में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों की बाढ़ सी आ गई है। शिक्षा सत्र होते ही बड़े- बड़े पोस्टर- बैनर से चौराहा और गांव की गलियां सज जाती हैं। इसके चलते परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या में निरंतर कमी आ रही है। सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में कमी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां नगर में बगैर मान्यता प्राप्त आठ विद्यालयों को बंद कराया गया औऱ 25 विद्यालयों को नोटिस देकर चेतावनी दी है। चेताया कि बगैर मान्यता के विद्यालय खुला या चलाता हुआ पाया गया तो पकड़े जाने पर एक लाख का जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बंद करए गए अमान्य विद्यालयों में एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, माडर्न सनसाईन स्कूल, जन सेवा स्कूल, सरस्वती स्कूल, जेडी पब्लिक स्कूल, ज्ञानगंगा स्कूल, बीएमपी स्कूल शामिल हैं। शिक्षा विभाग की ओर से की गई कार्रवाई से जनपद के अमान्य विद्यालयों के संचालकों में हड़कंप मच गया है। निरीक्षण टीम में राजेंद्र प्रसाद, विनय शंकर, सुनील कुमार, विनोद कुमार, देवेंद्र, सीता बेन आदि थीं।सुरियावां में अमान्य विद्यालय की जांच कर बाहर निकलते अधिकारी ’ जागरण’
शासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां हुए सख्त
निर्धारित तिथि तक अन्य स्कूल भी नहीं हुए बंद तो लगाया जाएगा ताला