इलाहाबाद : नियुक्ति पत्र के लिए बीटीसी प्रशिक्षुओं ने किया हंगामा, सड़क पर लगाया जाम, 27 अप्रैल को जारी होनी थी कटऑफ
जागरण संवाददाता, हरदोई: नियुक्ति पत्र का इंतजार कर रहे बीटीसी प्रशिक्षुओं का सोमवार को धैर्य टूट गया। 12460 भर्ती प्रक्रिया में शासनादेश का पालन न करने पर आक्रोशित प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय पर हंगामा करने के बाद कलेक्ट्रेट के सामने जाम लगा दिया। नगर मजिस्ट्रेट ने समझा बुझाकर शांत किया और कट आफ जारी कराने का आश्वासन दिया। प्रशिक्षुओं ने ऐलान कर दिया कि जब तक कटआफ नहीं जारी होगी, तब तक वह बैठे रहेंगे। जिसके बाद विभाग ने आनन फानन प्रक्रिया शुरू की। परिषदीय विद्यालयों में 12460 अध्यापक भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें हरदोई में 288 पदों के लिए 517 ने काउंसिलिंग कराई थी और कटआफ सूची के अनुसार भर्ती होनी थी। प्रशिक्षुओं का कहना था कि शासन से साफ आदेश था कि 27 अप्रैल तक सूची जारी कर एक मई को नियुक्ति पत्र दे दिए जाएं। अन्य जिलों में ऐसा हुआ भी लेकिन हरदोई में नियुक्ति पत्र तो दूर की बात कटआफ सूची तक जारी नहीं की गई। उनका कहना था कि चार मई को सुनवाई भी लगी है लेकिन विभाग जानबूझ कर मनमानी कर रहा है। उसी को लेकर आक्रोशित प्रशिक्षु बीएसए कार्यालय पहुंचे लेकिन अवकाश होने के कारण वहां से कलेक्ट्रेट के सामने रोड पर जाम लगा दिया। नगर मजिस्ट्रेट वंदिता श्रीवास्तव पहुंची और उन्हें शांत किया। प्रतिनिधि मंडल को अपने साथ ले गईं और कार्यालय में उनसे वार्ता कर बीएसए से बात की। प्रशिक्षुओं ने बताया कि बीएसए ने कटआफ जारी करने का आश्वासन दिया. लेकिन वह सभी फिर बीएसए कार्यालय पहुंच गए। बीएसए सूची जारी कर जल्द नियुक्त पत्र देने की बात कह रहे हैं लेकिन उन पर भरोसा नहीं है और जब तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाएगी वह लोग शांत नहीं होंगे।