इलाहाबाद : जुलाई से मिलने लगेंगे शिक्षक, 28 मई से लेकर आठ जून तक होंगे इंटरव्यू, उसी के बाद आएगा परिणाम
धर्मेश अवस्थी’ इलाहाबाद । प्रदेश भर के अशासकीय माध्यमिक कालेजों में शिक्षकों का संकट खत्म होने को है। है कि ग्रीष्मावकाश के बाद कालेज खुलते ही नए शिक्षक मिलना शुरू हो जाएं। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने करीब आधा दर्जन विषयों के प्रवक्ता व प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक चयन का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अन्य विषयों के रिजल्ट व उत्तरकुंजी भी तेजी से जारी की जा रही हैं। 1अशासकीय माध्यमिक कालेजों में वैसे तो प्रधानाचार्य, प्रवक्ता व स्नातक शिक्षकों के बड़ी संख्या में पद लंबे समय से रिक्त हैं। उनमें से तमाम शिक्षकों की नियुक्ति टीजीटी-पीजीटी 2013 के तहत पिछले वर्षो में हुई है। अब करीब 1872 और पदों पर जल्द ही नियुक्तियां होनी हैं। 1चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक 2011 में हंिदूी, संस्कृत व विज्ञान और प्रवक्ता हंिदूी, वाणिज्य, इतिहास, नागरिक शास्त्र, वनस्पति विज्ञान व मनोविज्ञान का इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन पदों के साक्षात्कार 28 मई से लेकर सात जून तक पूरे हो जाएंगे। इसके बाद अंतिम परिणाम जारी होगा। उसी के साथ चयनितों को कालेज आवंटित किए जाएंगे। है कि जुलाई से कालेजों को शिक्षक मिलने का सिलसिला शुरू हो जाए। तकि आगे सहूलियत हो।साक्षात्कार की विषयवार तारीखें1प्रशिक्षित स्नातक 2011 1विषय तारीख अभ्यर्थी 1हंिदूी 28 मई 210 1हंिदूी 29 मई 210 1हंिदूी 30 मई 210 1हंिदूी 31 मई 92 1संस्कृत 31 मई 116 1संस्कृत 01 जून 208 1विज्ञान 02 जून 210 1विज्ञान 04 जून 210 1विज्ञान 05 जून 139 1संस्कृत 08 जून 30 1प्रवक्ता 2011 1हंिदूी 06 जून 180 1वाणिज्य 06 जून 33 1इतिहास 07 जून 66 1नागरिक शास्त्र 07 जून 63 1वनस्पति विज्ञान 07 जून 07 1मनोविज्ञान 07 जून 06रिजल्ट की प्रक्रिया तेज1चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक 2011 के 11 विषयों और प्रवक्ता के 15 विषयों की उत्तरकुंजी और लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने की की है। इसमें टीजीटी उर्दू व शारीरिक शिक्षा की उत्तरकुंजी जारी करके आपत्तियां मांगी गई हैं। ऐसे ही संस्कृत विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम दुरुस्त किया गया है। अब अन्य विषयों का भी रिजल्ट निकालने की प्रक्रिया तेज हो गई है। 1प्रधानाचार्यो के इंटरव्यू जून में1चयन बोर्ड ने जून माह के अंतिम सप्ताह से प्रधानाचार्य 2013 का इंटरव्यू शुरू करने की की है, हालांकि अब तक उसका कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है। यह जरूर है कि पहली बैठक में साक्षात्कार कराने का एलान हो चुका है। वहीं, 2011 के इंटरव्यू के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने की है।