लखनऊ : बीएड टीईटी अभ्यर्थी 29 मई से करेंगे आन्दोलन
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश बाद अपर मुख्य सचिव आरपी सिंह द्वारा ढुलमुल रवैया अपनाए जाने से खफा बीएड टीइटी अभ्यर्थियों ने आर-पार की लड़ाई का मूड बना लिया है। 29 मई से आलमबाग के इको गार्डेन स्थित धरना स्थल प्रदेश भर अभ्यर्थी जुटेंगे और आन्दोलन शुरू करेंगे।बीएड टीइटी अभ्यर्थियों का कहना है कि सीएम से सकारात्मक वार्ता हुई थी। सीएम ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि वह अभ्यर्थियों से वार्ता कर हल निकालें। इसके बावजूद सचिव अनदेखी कर रहे हैं। वार्ता के बावजूद कोई निर्णय नहीं ले रहे हैं। इससे खफा बीएड टीईटी पास अभ्यर्थियों के संगठन के पदाधिकारी मान बहादुर सिंह चंदेल ने अपर मुख्य सचिव बेसिक को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनकी मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी 29 मई से आन्दोलन करेंगे।