महराजगंज : बिना मान्यता संचालित 32 विद्यालयों में लगा ताला
महराजगंज: जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की बुधवार को भी जांच की गई। नौ ब्लाकों में 150 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई जिसमें से 32 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए जाने पर विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि सदर ब्लाक में महात्मा गांधी एकेडमी सिसवा अमहवा, सर्वोंदय पब्लिक स्कूल व एक्सिलेंट पब्लिक स्कूल महुअवा व वीरबहादुर पूर्व शिशु सदन सलामतगढ़ को बंद कराया गया। पनियरा ब्लाक में आरपीएम एकेडमी बसडीला, सर्वजीत दास इंटर कालेज राजमंदिर, जान कांवेंट स्कूल हसखोरी व एसपी एकेडमी इलाहाबास का निरीक्षण किया। परतावल ब्लाक में गुरूकुल चिल्ड्रेन एकेडमी बेलवा बुजुर्ग व प्रेसिडेंसी इंग्लिश मीडियम स्कूल, घुघली में श्रीपति चतुर्वेदी प्राथमिक विद्यालय व एसपी एकेडमी बरवा खुर्द, सिसवा में आदर्श शंकर शिशु विद्यालय, लर्न एकेडमी व लर्न सेंट्रल एकेडमी सिसवा को बंद कराया गया। फरेंदा ब्लाक में मां सरस्वती कन्या जूनियर हाईस्कूल झामट, पंडित कपिलदेव रूद्र नारायण पब्लिक स्कूल झामट, एसडी नेशनल पब्लिक स्कूल बड़हरा कन्हई व एमईसी एकेडमी कवलदह को बंद कराया गया। लक्ष्मीपुर ब्लाक में मंहथ जगत नरायन दास स्मारक स्कूल बेलवा खुर्द, न्यू होराइजन पब्लिक स्कूल बेलवा, होली लाइटस चिल्ड्रेन स्कूल रुद्रपुर शिवनाथ व आदर्श सरस्वती विद्यालय को बंद कराया गया। निचलौल प्रतिनिधि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी सीपी गौंड़ ने डॉक्टर अंबेडकर बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रुद्रौली, उप नगर स्थित रजा एकेडमी स्कूल, चौधरी खुशिहाल ¨सह इंटर कॉलेज, कर्नल विजन एकेडमी बहरौली तथा पंडित दीनदयाल संस्कार वाटिका निचलौल को तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया। बरगदवा प्रतिनिधि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी संतोष शुक्ला ने माइलस्टोन अकादमी, लालमती देवी पब्लिक स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, बीएन पब्लिक स्कूल में ताला लगवाया। आठ ब्लाकों में 150 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता किसी भी विद्यालय को संचालित नही होने दिया जाएगा।