कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई।
जागरण संवाददाता, सहावर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई। एक साथ छात्रओं के बीमार होने हड़कंप मच गया। बीमार छात्रओं को सीएचसी लाया गया, जहां से 13 को इलाज के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी पर सीएमओ और प्रशासनिक अफसर मौके पर आ गए।
क्षेत्र के गांव फरौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है, जिसमें आसपास के गांवों के दर्जनों छात्रएं शिक्षण ग्रहण करती है। सोमवार शाम को सभी छात्रओं को चाय और पकौड़ी बांटी गई। इसको खाने के कई घंटे बाद सभी छात्रओं की तबियत खराब होने लगी। जानकारी पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी छात्रओं को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां इलाज शुरू हुआ। जानकारी पर सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र और एसडीएम जैनेंद्र सिंह भी आ गए। यहां इलाज के बाद 13 छात्रओं को हालत ठीक होने के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी छात्रओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकार बीमार छात्रओं की संख्या 47 बता रहे थे।
बताते हैं कि रेफर की गई छात्रओं को चार एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरु किया गया। सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, जांच के बाद तय होगा। खाने के भी नमूने लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा। उधर, छात्रओं के बीमार होने की जानकारी मिलते ही छात्रओं के अभिभावक जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां सभी अपनी बेटियों की हालत को लेकर चि¨तत थे। डीएम आरपी सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच होगी, जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीएसए गीता वर्मा, एसओ रवींद्र बहादुर भी पहुंच गए।
जागरण संवाददाता, सहावर: कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 32 छात्रओं की चाय और पकौड़ी खाने के बाद तबियत खराब हो गई। एक साथ छात्रओं के बीमार होने हड़कंप मच गया। बीमार छात्रओं को सीएचसी लाया गया, जहां से 13 को इलाज के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। जानकारी पर सीएमओ और प्रशासनिक अफसर मौके पर आ गए।
क्षेत्र के गांव फरौली में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय संचालित होता है, जिसमें आसपास के गांवों के दर्जनों छात्रएं शिक्षण ग्रहण करती है। सोमवार शाम को सभी छात्रओं को चाय और पकौड़ी बांटी गई। इसको खाने के कई घंटे बाद सभी छात्रओं की तबियत खराब होने लगी। जानकारी पर विद्यालय में हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी छात्रओं को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक केंद्र लाया गया, जहां इलाज शुरू हुआ। जानकारी पर सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र और एसडीएम जैनेंद्र सिंह भी आ गए। यहां इलाज के बाद 13 छात्रओं को हालत ठीक होने के बाद वापस विद्यालय भेज दिया, जबकि बाकी छात्रओं को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकार बीमार छात्रओं की संख्या 47 बता रहे थे। 1बताते हैं कि रेफर की गई छात्रओं को चार एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज शुरु किया गया। सीएमओ डॉ. रंगजी मिश्र ने बताया कि यह फूड प्वाइजनिंग का मामला हो सकता है, जांच के बाद तय होगा। खाने के भी नमूने लिए जा रहे हैं। इसके बाद ही कुछ कहना संभव होगा। उधर, छात्रओं के बीमार होने की जानकारी मिलते ही छात्रओं के अभिभावक जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां सभी अपनी बेटियों की हालत को लेकर चि¨तत थे। डीएम आरपी सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच होगी, जो दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बीएसए गीता वर्मा, एसओ रवींद्र बहादुर भी पहुंच गए।