40 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस
जागरण संवाददाता, ¨बद्राबाजार (आजमगढ़) : शिक्षा क्षेत्र मुहम्मदपुर के 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने की नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा एक दर्जन स्कूलों को बंद करा दिया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी मुहम्मदपुर विश्वजीत कुमार ने मंगलवार को नेशनल पब्लिक स्कूल ¨बद्राबाजार, मदरसा पब्लिक स्कूल गौरी, अभिनव पब्लिक स्कूल अमौडा, नरमा देवी पब्लिक स्कूल मोहिद्दीनपुर, सरस्वती पब्लिक स्कूल परसहां, एएन कान्वेंट विद्यालय परसहा, मदरसा इस्लामिक पब्लिक स्कूल ़गौरी, नीड पब्लिक स्कूल गौरी, अलमित्र पब्लिक स्कूल मंगरावा, केएन पाठक प्राथमिक एवं जूनियर स्कूल इनावभार, हुड्डा पब्लिक स्कूल अषाढा, तपेस्वर न्यू हाइलाइट्स विद्यालय नंदाव, रॉयल फोर्ड इंग्लिश स्कूल मोतीपुर को बंद कराया। जिन विद्यालयों को नोटिस दी गई उनमें पीपी पब्लिक स्कूल अम्बरपुर, मां सरस्वती स्कूल अंबरपुर, श्रीराम जानकी बालिका विद्यालय अंबरपुर, स्टीफन पब्लिक स्कूल मंगरावा, रामराज पब्लिक स्कूल जाफरपुर, ज्ञानदीप पब्लिक
स्कूल विषहम, पीआर सी पब्लिक स्कूल दयालपुर, मनाजी जूनियर स्कूल परसहा, संत रविदास जूनियर स्कूल परसहां, बीके कम्प्यूटर स्कूल नंदाव, खालिद बिन बैलिद ¨बद्राबाजार, बौद्ध विहार कैंपस गोठांव, राहुल सांकृत्यायन जूनियर हाईस्कूल मोलनापुर, जनता जूनियर हाईस्कूल, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल सूरजनपुर शामिल हैं। विश्वजीत कुमार ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों के संचालकों को कड़ी हिदायत दी गई कि अगर भविष्य में स्कूल का संचालन अवैध रूप से करेंगे तो एक लाख रुपया जुर्माना, दस हजार रुपये प्रतिदिन जुर्माना लगाया जाएगा।