लखनऊ : उर्दू सहायक अध्यापक की भर्ती की मांग उठाई, इसमें लगभग प्रदेश भर से 4000 उर्दू अध्यापक नियुक्तियां होनी हैं।
लखनऊ। आलमबाग के इको गार्डन धरना स्थल में मुस्लिम युवा वाहनी के बैनर तले मंगलवार को संस्था के अध्यक्ष सैय्यद शुएब अहमद ने तीन दिवसीय उपवास शुरू किया। उपवास मुस्लिम उर्दू टीचरों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में किया हुआ। सैय्यद शुएब अहमद ने बताया कि उर्दू सहायक अध्यापक भर्ती(बीटीसी, बीएड, टीईटी-पास) प्रक्रिया को प्रदेश सरकार तत्काल पूरा करे। इसमें लगभग प्रदेश भर से 4000 उर्दू अध्यापक नियुक्तियां होनी हैं। सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार उर्दू अध्यापकों की भर्ती के प्रति पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। इसके लिये उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है।