बिना मान्यता 42 विद्यालय चिन्हित , 27 पर लटका ताला
महराजगंज: सिसवा विकास खंड में शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए 42 बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों को चिन्हित कर 27 विद्यालयों पर ताला लटका दिया है। इस कार्रवाई के चलते क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने बताया कि सभी नौ न्याय पंचायतों में विभाग द्वारा 42 स्कूलों जिनमें आदर्श शंकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय, आदर्श शंकर शिशु विद्यालय सिसवा, मलवेरी कान्वेंट स्कूल जायसवाल नगर सिसवा, सिटी पब्लिक स्कूल पोखरा टोला सिसवा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोष एजुकेशनल स्कूल सिसवा, लर्न एकेडमी स्कूल सिसवा, जीएन विश्वास पब्लिक स्कूल बीजापार, आरके चिल्ड्रेन स्कूल बीजापार, ज्ञान एकेडमी पब्लिक स्कूल बीजापार, तांसी देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेसरारी, नव निर्माण जूनियर हाईस्कूल पिपरा बाजार, बीएन ¨सह सेंट्रल एकेडमी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कालेज जगरनाथपुर, जीएस आरपी पब्लिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, जीएस आरपी इंटर कालेज कारीडीहा, जेपी पब्लिक स्कूल गौनारिया, गौरीशंकर पटेल चिल्ड्रन एकेडमी हेवती, कर्मदानी पब्लिक स्कूल गोपाला, मालवीय इंटर कालेज गोपाला, डॉ भीमराव आंबेडकर शिशु ज्ञान मंदिर लक्ष्मीपुर एकडंगा, पटेल जूनियर हाईस्कूल बसडीला, शांति देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल बंदी, ¨सगार देवी कन्या जूनियर हाईस्कूल बंदी, बाबा राघव दास फटकदौना, चौबे वर्ल्ड स्कूल, एमए चिल्ड्रेन स्कूल पकड़ी चौबे, सरजागी देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा गिदही, सैनिक सरस्वती, पापुलर हाई सेकेंडरी स्कूल पड़री खुर्द, रामासनी देवी इंटर कालेज पकड़ी सिसवा, गायत्री विद्या मंदिर हराखपुरा व ज्ञान दीप माया एकेडमी बल्लो खास, आरपीएस पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिउटहा, जेपी आइडियल पब्लिक स्कूल चिउटहा, एके चिल्ड्रेन स्कूल हेवती, सेंट्रल ब्याज स्कूल शितलापुर, केएमडी पब्लिक स्कूल शितलापुर, आरडी चिल्ड्रेन स्कूल करमही, आदर्श प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा गिदही, गंगोत्री हायर सेकेंडरी स्कूल पकड़ी सिसवा, माउंट लिटिल एकेडमी बरवाशालिक राम, सावित्री देवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोनबरसा, तथा सरस्वती देवी ज्ञान विद्या मंदिर सोनबरसा को बिना मान्यता के संचालन चिन्हित किया गया। जिन्हें नोटिस जारी कर 27 स्कूलों पर ताला लगवाया गया। शेष का संचालन बंद करा दिया गया है। इनमें कुछ स्कूल नोटिस के पूर्व बंद पाए गए थे।