लखनऊ : 4446 अभ्यर्थी कर सकेंगे शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए आवेदन
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । अध्यापक पात्रता परीक्षा 2017 के संशोधित परिणाम के बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों से आवेदन केवल चार दिन लिए जाएंगे। इसके लिए 14-15 मई को वेबसाइट(upbasiceduboard.gov.in) खोली जाएगी। इसका लाभ 4446 अभ्यर्थियों को मिलेगा।
ये आवेदन 68,500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए लिए जा रहे हैं। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए हैं। 14 मई से पंजीकरण शुरू होगा। 15 मई को शुल्क जमा किया जा सकेगा। वहीं ऑनलाइन पंजीकरण 15 मई को शाम 5 बजे बंद कर दिया जाएगा। 17 मई की शाम 5 बजे तक आवेदन लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन में यदि कोई गलती हो गई हो तो संशोधन के लिए 21 मई को सुबह 11 से शाम 6 बजे तक वेबसाइट खोली जाएगी। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 27 मई को होनी है। ये 4446 अभ्यर्थी हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद संशोधित रिजल्ट के बाद पास हो पाए हैं। इस बार वेबसाइट केवल इन्हीं अभ्यर्थियों के लिए खोली गई है।