महराजगंज : जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता चल रहे 45 विद्यालयों में लगा ताला
महराजगंज : जिला प्रशासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की सोमवार को भी जांच की गई। 10 ब्लाकों में 350 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई,जिसमें से 45 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए जाने पर विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि मिठौरा ब्लाक में दो विद्यालय बंद कराए गए जबकि आठ को नोटिस जारी किया गया। सिसवा ब्लाक के आठ विद्यालय बंद कराए गए व 14 को नोटिस जारी की गई। सदर में तीन विद्यालय बंद कराए गए व 47 को नोटिस जारी की गई। लक्ष्मीपुर ब्लाक में 10 विद्यालय बंद कराए गए व 45 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई। बृजमनगंज ब्लाक में 40 विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। फरेंदा ब्लाक में दो विद्यालय बंद कराए गए हैं, जबकि 12 को नोटिस जारी की गई है। धानी ब्लाक में चार विद्यालय बंद कराए गए हैं । तथा सात को नोटिस जारी की गई है। निचलौल में नौ विद्यालय बंद कराए गए हैं व 51 को नोटिस जारी की गई है। घुघली ब्लाक में दो विद्यालय बंद कराए गए है जबकि 33 को नोटिस जारी किया गया है। पनियरा ब्लाक में पांच विद्यालय बंद कराए गए हैं जबकि 38 को नोटिस जारी की गई है।