आठ केद्रों पर परीक्षा देंगे डीएलएड के 4553 परीक्षार्थी
31 मई से दो जून तक जिले के आठ केंद्रों पर एनआईओएस द्वारा डीएलएड के अभ्यर्थियो की परीक्षा पा्ररंभ होगी।...
महराजगंज: 31 मई से दो जून तक जिले के आठ केंद्रों पर एनआईओएस द्वारा डीएलएड के अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले भर के समस्त केंद्रों पर कुल 4553 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि परीक्षा के लिए पनियरा इंटर कालेज में 544,मोतीराम द्विवेदी जनता इंटर कालेज फरेंदा में 546, सरदार पटेल बालिका इंटर कालेज पुरैना में 564, साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवा काजी में 554, स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज में 559, जीएसवीएस इंटर कालेज में 656, पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में 570 व दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक बाजार में 560 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। एनआइओएस द्वारा परीक्षा से संबंधित उतर पुस्तिका कोषागार कार्यालय में भेजी जाएंगी। वहीं से उत्तर पुस्तिका का वितरण होगा तथा परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका वहीं जमा भी होगी। प्रत्येक केंद्र पर पर्यवेक्षक की तैनाती होगी। पर्यवेक्षक की नियुक्ति एनआइओएस ही करेगी। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्र के जिम्मेदारों को निर्देश दे दिए गए हैं।