महराजगंज: जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय के निर्देश पर बिना मान्यता माध्यमिक स्तर तक शिक्षा देने वाले विद्यालयों के विरुद्ध जांच प्रारंभ हो गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा गठित पांच टीमों ने बुधवार को कुल 45 विद्यालयों को नोटिस जारी की है। नोटिस में संबंधित संस्था के जिम्मेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे संस्था में अध्ययनरत उन बच्चों को नजदीकी उन विद्यालयों में प्रवेश दिलाएं जिसके पास मान्यता हो। नोटिस के बाद भी विद्यालय संचालित करने वाले विद्यालयों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जिले में गठित टीमों ने रामअवध दास कन्या जूनियर हाईस्कूल लखिमा थरूआ, पानपति देवी इंटर कालेज बागापार, जयकरन चौरसिया इंटर कालेज बागापार, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग, ¨झगुरी दास शिशु सदन रामपुर, एमजी कन्या पूर्व माध्यमिक झनझनपुर, नेहरू नेशनल एकेडमी झनझनपुर, ज्ञानदीप जूनियर हाईस्कूल चौक बाजार, भागरथी लघु मा. विद्यालय अजमतपुर, सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर, गुरूकुल जूनियर हाईस्कूल बेलवा बुजुर्ग, दीप इंटर कालेज लक्ष्मीपुर, द इंडियन पब्लिक स्कूल शिकारपुर, डा. भीमराव इंबेडकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दरौली, महात्मा बुद्ध लघु मा. विद्यालय पकड़ी, लेशनल गर्ल्स इंटर कालेज परतावल की जांच की तथा नोटिस दिया। इसी प्रकार निचलौल तहसील में केपीबीपी इंटर कालेज मदनपुरा, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल मधुबनी, परमावती देवी हाईस्कूल रूद्रौली, मनोरमा देवी कालेज सेखुई, चौधरी खुशहाल ¨सह निचलौल, शिवबरन शिक्षा निकेतन ओडवलिया, आदर्श इंटर कालेज ठूठीबारी, रामसमुख कालेज को निचलौल, उत्तिमा देवी कालेज मधुबनी को नोटिस दी गई है। फरेंदा तहसील में आरएल पब्लिक स्कूल बंग्ला चौराहा, दयादीन प्रसाद कालेज धानी, इंदिरा पब्लिक स्कूल धानी, एस जती आईकान पब्लिक स्कूल धानी व जीनत खान जूनियर हाईस्कूल बृजमनगंज को नोटिस दी है। नौतनवा तहसील में शिवपूजन दास स्मारक बेलवा बुजुर्ग,हरिश्चंद्र हायर सेकेंड्री स्कूल महदेइया, नयंती देवी शिशु मंदिर निपनिया, चंद्रभान गिरि पूर्व माध्यमिक विद्यालय असुरैना, सुमन मेमोरियल असुरैना, स्वामी विवेकानंद शिशु शिक्षा निकेतन निपनिया, नालंदा जूनियर हाईस्कूल हरदी डाली, एसएम मेमोरियल पब्लिक स्कूल बेलौही व एमएसएन पब्लिक स्कूल ¨सहपुर ताल्ही को भी अनाधिकृत कक्षाओं को बंद करने की नोटिस दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मानक का उल्लंघन करनेवाले विद्यालयों के नोटिस के बाद भी संचालित किए जाने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अमान्य विद्यालयों के खिलाफ अभियान अभी जारी रहेगा।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...