महराजगंज : बिना मान्यता के चल रहे 46 विद्यालयों में लगा ताला
महराजगंज : जिला प्रशासन के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा बिना मान्यता संचालित प्राइवेट विद्यालयों की शनिवार को भी जांच की गई। विभिन्न ब्लाकों में 80 से अधिक विद्यालयों की जांच की गई जिसमें से 46 विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया गया। यह भी कहा गया कि यदि सोमवार से बिना मान्यता विद्यालय संचालित किए गए तो विद्यालय पर जुर्माना लगाया जाएगा व एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। मिठौरा ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को एमडी एकेडमी मुंडेरवा, माया देवी शिशु ज्ञान मंदिर, सरस्वती शिश मुदिर ¨सदुरिया, गाडविल पब्लिक स्कूल सोहगौरा, वाईके सेंट्रल पब्लिक स्कूल व माडर्न चिल्ड्रेन एकेडमी ¨सदूरिया, गुरुकुल शिक्षा निकेतन पिपरा कल्यान व जगदीश प्रसाद पूर्व मा.वि. बड़हरा मीर का निरीक्षण किया तथा मान्यता प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने वाले विद्यालयों को नोटिस जारी किया। परतावल प्रतिनिधि के मुताबिक खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल की टीम ने बिना मान्यता के चलने वाले रामपुर चकिया स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल, जी एम पब्लिक स्कूल व एमके पब्लिक एकेडमी मुहम्मदपुर की जांच करते हुए बंद करने की नोटिस जारी की है। बिना मान्यता संचालित होने वाले विद्यालयों को तुंरत बंद किए जाने का निर्देश दिया गया है। बृजमनगंज व लक्ष्मीपुर ब्लाक में भी प्राइवेट विद्यालयों की जांच की गई। अभियान के क्रम में सिसवा ब्लाक में एक दर्जन से ऊपर बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है। जिन विद्यालयों को नोटिस जारी की गई है उनमें आदर्श शंकर शिशु विद्यालय सिसवा, नेताजी सुभाष चन्द्र बोष एजुकेशनल स्कूल सिसवा, लर्न एकेडमी स्कूल सिसवा,आरपीएस पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिउटहा, जेपी आइडियल पब्लिक स्कूल चिउटहा, एके चिल्ड्रेन स्कूल हेवती, सेंट्रल ब्याज स्कूल शितलापुर, केएमडी पब्लिक स्कूल शितलापुर, आरडी चिल्ड्रेन स्कूल करमही, आदर्श प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा गिदही, गंगोत्री हायर सेकेंडरी स्कूल पकड़ी सिसवा, माउंट लिटिल एकेडमी बरवाशालिक राम, सावित्री देवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोनबरसा, तथा सरस्वती देवी ज्ञान विद्या मंदिर सोनबरसा का नाम है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि मंगलवार को कुल 46 विद्यालयों को बंद करने के लिए नोटिस दी गई है। बिना मान्यता विद्यालयों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। निर्देशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध जुर्माना लगा कर एफआइआर दर्ज की जाएगी।