लखनऊ : यूपी में अगले 48 घंटे में कहर बरपाएगी तेज धूल भरी आंधी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ । उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों के दौरान तेज धूल भरे अंधड़ की चेतावनी दी गई है। पूर्वी और पश्चिमी उप्र के लगभग दर्जन भर से अधिक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें और अंधड़ चल सकती है। इस बारे में बृहस्पतिवार शाम को चेतावनी जारी की गई।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्त के मुताबिक जम्मू कश्मीर-पाकिस्तान के नजदीक एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान के पास बने चक्रवातीय क्षेत्र के चलते प्रदेश के कई हिस्सों से एक ट्रफ रेखा गुजर रही है। इसके चलते कई पूर्र्वी-पश्चिमी इलाकों में धूल भरे अंधड़ों संग छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है।
18 और 19 मई को पश्चिमी उप्र के रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और पूर्वी उप्र के कुशीगनर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर समेत आसपास के इलाकों में मौसमी गतिविधियां सक्रिय रहेंगी। कई इलाकों में अंधड़ के साथ बादलों की आवाजाही हो सकती है।
इस बीच प्रदेश में कई इलाकों में तपन ने बृहस्पतिवार को जोर दिखाया। झांसी 44.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि बांदा, उरई, हमीरपुर व आगरा में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया।