सीतापुर : छूटे बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाएं, विगत शैक्षिक सत्र में कक्षा 5 और 8 उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कार्यशाला
’जागरणसंवादसूत्र, लहरपुर (सीतापुर) : विगत शैक्षिक सत्र में कक्षा 5 और 8 उत्तीर्ण कर चुके छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बीईओ रणजीत कुमार ने कार्ययोजना निर्माण कर ‘नामांकन अभियान’ को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए। कार्यशाला में संकुल प्रभारी, शिक्षक तथा डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित हुए। 1बीईओ ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने क्षेत्र में 06 से 14 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने को विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य और शिक्षक एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें। विगत शैक्षिक सत्र में कक्षा 5 और 8 उत्तीर्ण कर चुके बच्चे निकट के परिषदीय विद्यालय में नाम लिखवाना सुनिश्चित करने के लिए अभिभावकों से संपर्क रखें और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों से सक्रिय सहयोग लें। यदि आवश्यक हो तो संकुल प्रभारी तथा गांव के प्रभावशाली लोगों का सहयोग लिया जाए। डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु प्रयास करें कि कक्षा 5 और कक्षा 8 उत्तीर्ण एक भी बच्चा अगली कक्षा में नामांकन से वंचित न रहने पाए। प्रशिक्षक अनवर अली ने लक्ष्य समूह को चिह्नित करने के लिए सर्वे करने की जानकारी दी। इस अवसर पर संकुल प्रभारी सेवकराम, प्रमोद वर्मा, नितिन त्रिवेदी, संदर्भदाता रामचंद्र वर्मा, स्मृति श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।