लखनऊ : 5 जून को आ सकता है नीट का रिजल्ट, सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार तय समय पर हो सकती है रिजल्ट की घोषणा
- सीबीएसई द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार तय समय पर हो सकती है रिजल्ट की घोषणा
लखनऊ। कार्यालय संवाददाता राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) का परीक्षा परिणाम पांच जून को आ सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने अपने नोटिफिकेशन में परीक्षा परिणाम की तारीख तय की है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के महानिदेशक डॉ. केके गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज, दो विश्वविद्यालय(किंग जॉज मेडिकल यूनिवर्सिटी व सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी) व चार मेडिकल संस्थान हैं। वहीं 30 निजी मेडिकल कॉलेज व 23 निजी डेंटल कॉलेज हैं। इन सभी सरकार व निजी कॉलेज मिलाकर एमबीबीएस में 6190 व बीडीएस में 2370 सीटे हैं। इन सभी सीटों पर दाखिले नीट के जरिए ही होंगे। ऑनलाइन होगी काउंसलिंग डॉ. गुप्ता ने बताया कि परीक्षा से लेकर दाखिले तक पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। परिणाम घोषित होने के बाद रैंकिंग के आधार पर काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग में भी ऑनलाइन होगी। इसमें अभ्यर्थियों को खुद ही रैंक के जरिए संस्थान का चयन करना होगा।