169 शिक्षकों ने दिया साक्षात्कार, 20 रहे अनुपस्थित
महराजगंज: अंग्रेजी माध्यम से चयनित जिले के 72 विद्यालयों में शिक्षा देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को डायट पर शिक्षकों का साक्षात्कार लिया गया। पहले दिन क्रमांक एक से 200 तक हुए शिक्षकों के साक्षात्कार में कुल 189 शिक्षकों में 169 ने हिस्सा लिया तथा 20 अनुपस्थित रहे। मंगलवार को क्रमांक 201 से 356 तक के शिक्षकों का साक्षात्कार होगा।
विभाग को अंग्रेजी माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों शिक्षा दिलाने के लिए चिन्हित 72 विद्यालयों में प्रधानाचार्य के 72 व शिक्षकों के 288 पदों पर शिक्षकों की आवश्यकता है। पहले चरण में कुल 119 शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है।अवशेष पड़े 241 पदों के लिए दूसरे चरण में कुल 356 शिक्षकों ने आवेदन किया। लिखित परीक्षा में 317 शिक्षकों ने हिस्सा लिया था। दो दिनों तक होने वाले साक्षात्कार के पहले दिन कुल 169 शिक्षकों ने साक्षात्कार दिया जबकि 20 शिक्षक अनुपस्थित रहे। मंगलवार को दूसरे दिन भी क्रमांक 201 से लेकर 356 तक के शिक्षकों का साक्षात्कार होगा।साक्षात्कार संपन्न होने के बाद शिक्षकों से विकल्प लिया जाएगा। साक्षात्कार लेने वाले समिति में डायट के प्रभारी प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी, खंड शिक्षा अधिकारी सदर राजेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे। साक्षात्कार को संपन्न कराने में वरिष्ठ सहायक संजय कुमार व कुलदीप चौधरी आदि की अहम भूमिका रही।