लखनऊ : 75 फीसदी से कम हाजिर वाले छात्रों से छात्रवृत्ति वापस लेने के निर्देश
लखनऊ। निज संवाददाताबाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) प्रशासन ने 75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों से छात्रवृत्ति की धनराशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस दायरे में वे छात्र भी आएंगे। जिन्होंने बीच सत्र में ही पढ़ाई छोड़ दी है। समाज कल्याण विभाग ने विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति उन्हीं छात्रों को दी जाएगी। जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी है। जिन्होंने शैक्षिक सत्र के बीच में पढ़ाई छोड़ दी है। उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी। साथ ही सेमेस्टर या वार्षिक परीक्षा में जो छात्र अनुपस्थित रहे हैं या सभी विषयों में शून्य अंक हासिल किए हैं। उनको भी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं दी जाएगी। विभाग के निर्देश पर बीबीएयू प्रशासन ने सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिया है कि ऐसे छात्रों को चिन्हित किया जाए। इसके बाद उनसे धनराशि वापस लेने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ को जानकारी उपलब्ध कराए।