सुल्तानपुर : शिक्षक ने बीएसए से की अभद्रता, डीसी को जड़ा थप्पड़, निलंबित
हिन्दुस्तान संवाद, सुलतानपुर। बीएसए से अभद्रता व डीसी को थप्पड़ मारने के आरोप में एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। कोतवाली नगर में उसके खिलाफ तहरीर दी गई है। आरोपी शिक्षक पर सरकारी अभिलेखों को फाड़ने का भी आरोप है।
दोस्तपुर विकास खंड स्थित प्राथमिक विद्यालय बनी द्वितीय में नरेन्द्र पांडेय सहायक अध्यापक हैं। आरोप है कि बुधवार को नरेन्द्र अपना तबादला- सम्बद्धीकरण कराने के लिए बीएसए कार्यालय आए थे। जहां बीएसए कौस्तुभ सिंह से अभद्रता की।
इस दौरान उन्हें डीसी विशेष ट्रेनिंग अखिलेश पांडेय और नगर एबीआरसी पंकज सिंह ने रोकने की कोशिश की तो डीसी को थप्पड़ जड़ दिया। अपशब्दों का प्रयोग किया। अभिलेखों को फाड़ दिया। डीसी विशेष प्रशिक्षण और एबीआरसी ने मामले की तहरीर कोतवाली नगर प्रभारी को दी है।
बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि सहायक अध्यापक नरेन्द्र को निलंबन के दौरान लम्भुआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उमरपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय रवीन्द्र कुमार वर्मा और बल्दीराय के बीईओ रामकुमार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। 15 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है।