लखनऊ : तदर्थ शिक्षकों को नियमित करने की मांग,
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) ने अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में दो वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों के विनियमित करने की मांग उठाई। संगठन के प्रदेश महामंत्री नंद कुमार मिश्र एवं संगठन मंत्री ओमप्रकाश त्रिपाठी ने रविवार को बैठक में कहा कि प्रदेश सरकार ने वादा किया था, लेकिन अभी तक उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयनबोर्ड अधिनियम में संशोधन नहीं किया है। संगठन मंत्री ओम प्रकाश त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मांग की है कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना के तहत लाने, वित्तविहीन शिक्षकों के नियमित वेतन का बैंकों से भुगतान करने एवं उनकी सेवा सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिये प्रभावी कदम उठाये जाएं।