बागपत : बीएसए टांडा में सोमवार को खुलवाएंगे शौचालय का ताला
जागरण संवाददाता, बड़ौत (बागपत): उच्च प्राथमिक विद्यालय टांडा में नवनिर्मित माडल शौचालय का ताला यदि सोमवार तक नहीं खोला गया तो बीएसए स्वयं विद्यालय में जाएंगे और ताला खुलवाएंगे। उधर, प्रधान अभी रंग रोगन होने के बाद ही शौचालय खोलने पर अड़े हैं।
टांडा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय में हाल ही प्रधान ने 14वें वित्त आयोग से लाखों रुपए की लागत से माडल शौचालय का निर्माण कराया है, जिस पर ताला लगा हुआ है। प्रधान का कहना है कि जब तक शौचालय पर रंग रोगन आदि का काम पूरा नहीं हो जाएगा तब तक ताला नहीं खोला जाएगा, जिसके चलते विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं और अध्यापिकाओं को लघुशंका और शौच के लिए जंगल में जाना पड़ता है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानी होती है। इस संबंध में बीएसए योगराज ¨सह ने बीईओ बड़ौत विनोद वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि शौचालय पर लगे ताले को जल्द खुलवाया जाए, अन्यथा स्कूल के खाते में पड़े रुपए से एक और शौचालय का निर्माण कराया जाए। बीएसए ने बताया कि वह सोमवार को स्वयं टांडा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर शौचालय का ताला खुलवाएंगे।
कूरड़ी में विद्यालय की भूमि पर लहर रही ईंख
छपरौली क्षेत्र के कूरड़ी गांव में बने विद्यालय में लगभग 15 बीघा भूमि पर ईंख की फसल लहलहा रही है। इस बात की जानकारी बीएसए तक पहुंची तो उन्होंने इस संबंध में पत्र के माध्यम से बड़ौत तहसील से जांच कराने के बाद कार्रवाई की बात कही है। बीएसए ने बताया कि भूमि पर कौन फसल की बुआई कर रहा है इसकी जांच कराई जा रही है।