प्रस्तुतियों से बच्चों ने जननी को किया नमन
सिद्धार्थनगर : छात्रों के बेहतर प्रदर्शन पर उनके साथ उनकी माताओं को भी जब सम्मान दिया गया तो उनके दिल में मानों खुशी का ठिकाना न रहा। नगर में स्थापित नामचीन विद्यालय न्यू पब्लिक इंटर कालेज द्वारा रविवार को मदर्स-डे पर अपने विद्यालय परिसर में आयोजित किए जननी सम्मान दिवस पर कुछ ऐसा ही नजारा प्रस्तुत हुआ। कई माताएं अपने लाडले के साथ स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए गए सम्मान को पाकर वह फूले नहीं समाईं।
फूल व गुब्बारे से सजे विद्यालय परिसर में सुबह 10 बजे से ही पढ़ने वाले छात्रों के साथ उनकी माताओं के आने का क्रम शुरू था। बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष चमन आरा राइनी के पहुंचते ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अंग्रेजी माध्यम की छात्रों ने सरस्वती वंदना व ¨हदी माध्यम की छात्राओं ने स्वागत गान से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक मनोहारी प्रस्तुतियों से अपने कला कौशल का ऐसा प्रदर्शन किया कि उनके साथ आयी उनकी माताएं भी दंग रह गई। कई की माताओं ने विद्यालय प्रबंधन ने जब बोलने का मौका दिया तो उन्होंने अपने बच्चों के बजाय सिर्फ विद्यालय के बेहतर पठन-पाठन के साथ दिए जा रहे संस्कार को ही सराहा। मां की ममता पर आधारित कई गानों व नाटकों ने कई माताओं की आंखों को नम कर दिया। शिक्षिका खुशबू पाठक व अभय त्रिपाठी की बेहतर एंक¨रग को भी लोगों ने खूब सराहा। पूर्व नपाध्यक्ष ने बच्चों की बेहतर प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों में शिक्षा के साथ बेहतर संस्कार डालने का जो प्रयास विद्यालय परिवार द्वारा किया जा रहा है वह काफी प्रशंसनीय है। मदर्स डे पर नगर के गौरवशाली इस स्कूल ने इस तरह का आयोजन कर बच्चों के साथ आम जन को मां के महत्व को बताने का प्रयास किया है। यह मेरा सौभाग्य है कि हमें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया व होनहार बेटों की मां को सम्मानित करने का मुझे गौरव प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंधक प्रेम प्रकाश मिश्रा ने सम्मान पाए विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो सम्मान तुम्हें मिला है। इस पर प्रथम हक तुम्हारे साथ आयी तुम्हारी माता का ही है। उन्होंने ने ही आज तुम्हें इस काबिल बनाया है कि विद्यालय के बाद अन्य क्षेत्र में सम्मान पाने का अवसर प्राप्त हो सके। अंत में नर्सरी से 11 तक के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान विद्यालय में हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र धर द्विवेदी ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान इंग्लिश माध्यम इंचार्ज मीनाक्षी बाजपेयी सहित दिनेश पांडेय, रंजन त्रिपाठी, परवीन त्रिपाठी, राम सेवक मिश्रा, राहुल द्विवेदी, राकेश त्रिपाठी, कात्यायनी, प्रमिला श्रीवास्तव, आभा मिश्रा, दिव्यलता मिश्रा, पल्लवी श्रीवास्तव, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सुचिता धर द्विवेदी आदि मौजूद रही।