बस्ती : बीएसए समेत नौ अफसरों को नोटिस, सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक में जिले के कई अधिकारी नहीं हुए थे शामिल
जागरण संवाददाता, बस्ती: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत जिले के नौ अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी अर¨वद कुमार पांडेय ने शोकाज नोटिस जारी किया है। यह सभी अधिकारी पिछले दिनों सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। 1विकास भवन सभागार में 25 अप्रैल को शाम पांच बजे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत तीसरे चरण के लिए चयनित आदर्श ग्राम पैड़ा खरहरा, विकास खंड सांऊघाट की ग्राम विकास योजना के अनुमोदन से पूर्व समीक्षा और योजना को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता सांसद हरीश द्विवेदी ने की थी। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, उप क्षेत्रीय मार्केटिंग आफिसर और महाप्रबंधक बीएसएनएल बस्ती अनुपस्थित रहे। अनुपस्थिति के कारण इनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं हो पाई। सीडीओ ने इसे आपत्तिजनक माना। इन सभी को शोकाज नोटिस देकर कहा है कि वह यह बताएं कि वे किन परिस्थितियों में बैठक से अनुपस्थित रहे। उनसे अपना स्पष्टीकरण देने और अपने विभाग से संबंधित ग्राम विकास योजना निर्धारित प्रारूप पर डीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।जागरण संवाददाता, बस्ती: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी समेत जिले के नौ अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी अर¨वद कुमार पांडेय ने शोकाज नोटिस जारी किया है। यह सभी अधिकारी पिछले दिनों सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। 1विकास भवन सभागार में 25 अप्रैल को शाम पांच बजे सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत तीसरे चरण के लिए चयनित आदर्श ग्राम पैड़ा खरहरा, विकास खंड सांऊघाट की ग्राम विकास योजना के अनुमोदन से पूर्व समीक्षा और योजना को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता सांसद हरीश द्विवेदी ने की थी। बैठक में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, उप क्षेत्रीय मार्केटिंग आफिसर और महाप्रबंधक बीएसएनएल बस्ती अनुपस्थित रहे। अनुपस्थिति के कारण इनके विभाग से संबंधित योजनाओं के बारे में चर्चा नहीं हो पाई। सीडीओ ने इसे आपत्तिजनक माना। इन सभी को शोकाज नोटिस देकर कहा है कि वह यह बताएं कि वे किन परिस्थितियों में बैठक से अनुपस्थित रहे। उनसे अपना स्पष्टीकरण देने और अपने विभाग से संबंधित ग्राम विकास योजना निर्धारित प्रारूप पर डीडीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।अनियमितता के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित1जासं, बस्ती: सांऊघाट विकास खंड के बिल्लौर गाम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता के मामले की जांच के बाद डीडीओ ने ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर लगे आरोपों की टीएसी जांच उप निदेशक पंचायत बस्ती मंडल की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यी टीम ने की थी। सांऊघाट विकास खंड के बिल्लौर ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यो में अनियमितता की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने आयुक्त व डीएम से की थी। मामले में उप निदेशक पंचायत की अध्यक्षता में पांच अधिकारियों की टीम गठित कर विकास कार्यो की टीएसी जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि लगातार ग्राम पंचायत के विकास कार्यो से जुड़े अभिलेख मांगने के बाद भी उपलब्ध नहीं कराए गए। पक्की सड़क से पारसनाथ के खेत तक लगवाए गए खड़ंजा मरम्मत कार्य, ज्ञान प्रकाश के घर से रामसागर के घर तक खड़जा निर्माण,कार्य में अनियमितता पाई गई। इसके लिए ग्राम विकास अधिकारी को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया गया है। मामले में डीएम ने डीडीओ को ग्राम विकास अधिकारी पर कार्रवाई के लिए लिखा था। डीडीओ नीरज श्रीवास्तव ने उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए सांऊघाट ब्लाक मुख्यालय पर संबद्ध कर दिया है।