कौशाम्बी : बीएसए ललितपुर तो लखनऊ भेजे गए एएओ
जासं, कौशांबी : प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिले में बीएसए बनकर आए महावीर स्वामी लगातार चर्चा में रहे। उनकी कार्यप्रणाली से नाराज से डीएम दो महीने से पहले उनका वेतन रोक दिया था और कार्रवाई के लिए शासन को लिखा था। इस बीच सोमवार को उनका तबादला कौशांबी से ललितपुर के लिए कर दिया गया है। विवाद में आए एएओ का तबादला लखनऊ कर दिया गया है।1बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराज स्वामी पद संभालने के बाद से ही चर्चा में रहे। खासकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्थाओं को वह नहीं सुधार कर पा रहे थे। इसके अलावा कई अन्य मामले में उन पर अंगुली उठती रही। दो महीने पर उनके खिलाफ कई मामलों की शिकायत सहायक लेखाधिकारी ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से की थी। 1वहीं बीएसए ने एएओ अरुण प्रजापति की भी कई शिकायतें की थी। डीएम ने मामले की जांच सीडीओ को देते हुए दोनों का वेतन रोक दिया गया। उसके बाद शिक्षक भर्ती मामला आया तो उसमें भी बीएसए की भूमिका संदिग्ध लगी। इसकी शिकायतें शासन तक पहुंची तो सोमवार को बीएसए का तबादला ललितपुर में डायट प्राचार्य के पद पर कर दी गई। लेकिन यहां पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं बीएसए के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा डीएम को सौंपने वाले एएओ का तबादला लखनऊ हो गया है। मंगलवार को वे लखनऊ में दुग्ध विकास विभाग में ज्वाइन करेंगे।जासं, कौशांबी : प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद जिले में बीएसए बनकर आए महावीर स्वामी लगातार चर्चा में रहे। उनकी कार्यप्रणाली से नाराज से डीएम दो महीने से पहले उनका वेतन रोक दिया था और कार्रवाई के लिए शासन को लिखा था। इस बीच सोमवार को उनका तबादला कौशांबी से ललितपुर के लिए कर दिया गया है। विवाद में आए एएओ का तबादला लखनऊ कर दिया गया है।1बेसिक शिक्षा अधिकारी महाराज स्वामी पद संभालने के बाद से ही चर्चा में रहे। खासकर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की व्यवस्थाओं को वह नहीं सुधार कर पा रहे थे। इसके अलावा कई अन्य मामले में उन पर अंगुली उठती रही। दो महीने पर उनके खिलाफ कई मामलों की शिकायत सहायक लेखाधिकारी ने डीएम मनीष कुमार वर्मा से की थी। 1वहीं बीएसए ने एएओ अरुण प्रजापति की भी कई शिकायतें की थी। डीएम ने मामले की जांच सीडीओ को देते हुए दोनों का वेतन रोक दिया गया। उसके बाद शिक्षक भर्ती मामला आया तो उसमें भी बीएसए की भूमिका संदिग्ध लगी। इसकी शिकायतें शासन तक पहुंची तो सोमवार को बीएसए का तबादला ललितपुर में डायट प्राचार्य के पद पर कर दी गई। लेकिन यहां पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। वहीं बीएसए के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा डीएम को सौंपने वाले एएओ का तबादला लखनऊ हो गया है। मंगलवार को वे लखनऊ में दुग्ध विकास विभाग में ज्वाइन करेंगे।