योग के माध्यम से बच्चों को निरोगी बनाने की पहल
राजीव नगर वार्ड के फरेंदा रोड स्थित एक वाटिका में 29 मई से 12 जून तक बाल योग का आयोजन किया गया है।...
महराजगंज : राजीव नगर वार्ड के फरेंदा रोड स्थित एक वाटिका में 29 मई से 12 जून तक बाल योग संस्कार शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में योग के माध्यम से बच्चों को निरोगी बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह जानकारी भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक ¨वध्यवासिनी ¨सह व नगर संयोजक दिलीप शुक्ल ने प्रेसवार्ता के दौरान दी। संयोजक ने बताया कि स्कूलों में ग्रीष्म अवकाश होने के कारण शहर के सभी वार्डों के नाबालिग बच्चे इसमें प्रतिभाग कर सकेंगे। इसमें बौद्धिक विकास के बारे में विस्तार से बताया जाएगा और योग के प्रति बच्चों को प्रेरित किया जाएगा। जिससे खुद को स्वस्थ रखने के प्रति हर बच्चा संवेदनशील बनें। किशोरों का नशे की ओर बढ़ते झुकाव को खत्म करने की भी पहल होगी और नशे से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी सारगर्भित जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पहले भी बच्चों के लिए योग शिविर आयोजित किया था जिसके सार्थक परिणाम निकले थे। इसी से उत्साहित होकर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट ने बाल योग संस्कार शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। हर अभिभावक से अपेक्षा की गई है कि परिवार के हर बच्चे को इस विशेष शिविर में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।