सहायक शिक्षक परीक्षा में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, बांदा परिषदीय स्कूलों की 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 को सुचिता पूर्ण तर...
जागरण संवाददाता, बांदा परिषदीय स्कूलों की 68,500 सहायक अध्यापक भर्ती 2018 को सुचिता पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव देवेंद्र चौधरी ने सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारियों को भेजे गए आदेशों में कहा है कि परीक्षा 27 मई को नियत समय पर शुरू कराई जाएगी। नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए अभी से ही तैयारियां पूरी कर ली जाएं। इसके लिए मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई जाए। पहले चरण के अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं संबंधित जिलों में पहले ही पहुंचाई जा चुकी हैं, जो कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखी हैं। दूसरे चरण के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा से दो दिन पहले डीएम की ओर से तय मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल व अन्य यांत्रिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी कक्षा में यदि मोबाइल अथवा अन्य यांत्रिक डिवाइस पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर डीएम, नामित मजिस्ट्रेट, डीआइओएस जिम्मेदार होंगे।